लखनऊ। लखनऊ में पहली दफा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन 23 नवम्बर को करने जा रहा है। इसमें एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और बैडमिन्टन की प्रतियोगिताएं होंगी। इस मीट में लखनऊ के अलावा सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, लखीमपुर खीरी जैसे जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
एथलेटिक्स, पावरलिफ्टिंग और बैडमिन्टन की होंगी प्रतियोगिताएं
पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि लखनऊ में यूं तो पैरा स्पोर्ट्स की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होती रही हैं लेकिन पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन पहली बार इन खेलों का आयोजन करने जा रहा है। ये खेल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे।
प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में होगी। स्पर्धाएं तीन वर्गों यानी सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर में होंगी। एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800 और 1500 की दौड़ होंगी।
इसके थ्रो में डिस्कस, शॉटपट और जैवलिन होंगे। साथ ही लांग जम्प होगी। पावरलिफ्टिंग में बेंच प्रेस और बैडमिंटन में एकल, युगल और मिश्रित युगल की स्पर्धाएं होंगी। एक खिलाड़ी सिर्फ तीन स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर सकता है। प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। प्रतियोगिता वाले दिन ऑन द स्पॉट भी पंजीकरण होगा। पंजीकरण के लिए डा. सुधा बाजपेई (9415835522) और डा. निधि टण्डन (9415301546) से संपर्क किया जा सकता है।