लखनऊ के विराट, शुभम, लक्ष्य व दीपांशु ने जीते स्वर्ण

0
11

लखनऊ। लखनऊ के विराट, शुभम, लक्ष्य व दीपांशु ने पांचवीं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 के पहले दिन स्वर्ण पदक जीतकर अपनी धाक जमाई। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है।

चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों ने आज 4 स्वर्ण, 5 रजत एवं 5 कांस्य पदक जीते। दूसरी ओर जालौन, कानपुर व लखीमपुर के खिलाड़ियों ने एक-एक स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पूर्व चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने किया। वहीं एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का आभार जताया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आनंद मणि जुगरान, संयुक्त सचिव मोहित कुमार एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

चैंपियनशिप के मुकाबलों में पहले दिन सब जूनियर बालक (अंडर 23 किग्रा) में लखनऊ के विराट ने स्वर्ण, लखनऊ के अद्विक ने रजत एवं प्रयागराज के रेयांश व मुरादाबाद के वंश ने कांस्य पदक जीते। कैडेट बालक (148 सेमी.) में लखनऊ के शुभम ने स्वर्ण, लखनऊ के शौर्य प्रकाश ने रजत एवं मुजफ्फरनगर के अंश पाल व लखनऊ के चांद बाबू ने कांस्य पदक जीते।

सब जूनियर बालिका (अंडर-24) किग्रा में जालौन की आद्या शक्ति ने स्वर्ण, लखनऊ की मिहिरा रस्तोगी ने रजत एवं लखनऊ की सौम्या सिंह व रिशिका यादव ने कांस्य पदक जीते।

सब जूनियर बालक (अंडर-21 किग्रा) में लखनऊ के लक्ष्य मिश्रा ने स्वर्ण, लखनऊ के अरिहंत प्रताप ने रजत एवं कानपुर के अरीब अंसारी व मुरादाबाद के शौर्य ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालक (अंडर 60 किग्रा) में कानपुर के प्रखर गौड़ ने स्वर्ण, प्रयागराज के अर्जुन पाल ने रजत पदक जीते।

सब जूनियर बालक (अंडर 29 किग्रा) में लखनऊ के दीपांशु ने स्वर्ण, कानपुर के कृष्णा सिंह ने रजत एवं कानपुर के अक्षांश भारती व लखीमपुर के पार्थ ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालिका व्यक्तिगत पूमसे में लखीमपुर की अविका शर्मा ने स्वर्ण व लखनऊ की वर्णिका कपूर ने रजत पदक जीते। लखनऊ की ही आद्या ओझा व आर्वी सिंह ने कांस्य पदक जीते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here