‘महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मेरे बेटे के दस साल बर्बाद कर दिए’

0
78

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी-20 के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाने वाले संजू सैमसन अपने पिता की वजह से अजीब स्थिति में फंस गए हैं। उनके पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कई दिग्गजों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी वजह से मेरे बेटे संजू सैमसन के दस साल खराब हो गए। हालांकि स्पोर्ट्स लीक किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।

ये साफ नहीं कि कब का है यह वीडियो

अभी ये साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के आगाज के साथ ही संजू के पिता का बयान वायरल हो रहा है। इससे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज की स्थिति काफी अपने साथियों के बीच अजीब सी हो गई है। संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 35 मैचों की 31 पारियों में 151.07 के स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।

लगातार दो शतक के बाद लगातार दो डक

बता दें कि संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी-20 मुकाबले में भी शतक जड़ा था, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी पहले मैच में शतक जड़कर यह कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाजी बन गए थे। हालांकि इसके बाद सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में संजू बैक टू बैक डक पर आउट हो गए।

सैमसन विश्वनाथ ने दिग्गजों पर निकाला गुस्सा

संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने वायरल वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व व मौजूदा दिग्गजों पर जमकर हमला बोला है। संजू सैमसन ने 2015 में टी-20 में डेब्यू किया था। तब से उन्हें सिर्फ 35 मैच खेलने का ही मौका मिला है। संजू के पिता का गुस्सा इसी को लेकर है। उन्होंने संजू के कम मैच खेल पाने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।

इन चारों ने मेरे बेटे के दस साल खराब कर दिए

संजू सैमसन के पिता ने मीडिया वन से बातचीत में दिग्गज क्रिकेटरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के 10 साल खराब करने वाले 3-4 लोग हैं। इनमें से तीन कप्तान हैं। आरोप लगाया कि ये चार लोग है धोनी, विराट, रोहित और द्रविड़। इन लोगों ने मिलकर मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए। उन्होंने पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पर भी आरोप लगाया है।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here