मैजेस्टिक आर्यन्स 16 रन की जीत से फाइनल में

0
17

लखनऊ। करुणेश उपाध्याय (64) और कपिल शर्मा (चार विकेट) के शानदार खेल से मैजेस्टिक आर्यन्स ने हमसफर प्रीमियर लीग- सीजन 1 के एलिमिनेटर मैच में हंटर्ज क्रिकेट क्लब के 16 रन से हराकर फाइनल मे जगह बनाई।

सीएसडी सहारा क्रिकेट ग्राउंड गोमती नगर पर खेले गए इस मुकाबले में मैजेस्टिक आर्यन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए। करुणेश उपाध्याय ने 48 गेंदों पर सात चौके व दो छक्के से शानदार 64 रन बनाए। उनके अलावा डॉ सुमित ने 20, शाहजेब खान ने 23 व विवेक ने 22 रन बनाए। संदीप और अभिमन्यु सिंह को तीन-तीन विकेट की सफलता मिली।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए हंटर्ज क्रिकेट क्लब 18.3 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन पर ऑल आउट हो गया। अभिमन्यु सिंह ने 49, अब्दुल्ला जमाली ने 42 और सूफियान मोहताशिम ने 36 रन जोड़े लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैजेस्टिक आर्यन्स से कपिल शर्मा को चार, उमैर अख्तर को तीन व संजीव को दो विकेट की सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here