मनन ने तूफानी शतक जड़ इंडियन इलेवन को दिलाई जीत

0
16

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मनन कांडपाल (168) के तूफानी शतक से इंडियन इलेवन ने 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया।

सीएसडी सहारा गोमतीनगर ग्राउंड पर अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5  ओवर में सभी विकेट गंवाकर 287 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज शिव धीमान ने 92 गेंदों पर 12 चौके व चार छक्के जड़ते हुए 110 रन बनाते हुए शतक लगाया।

अमित चोपड़ा ने मात्र 22 गेंदों पर 3 चौके व 7 छक्के से नाबाद 64 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक पूरा किया। अजीत वर्मा ने 40 व हर्षजीत यादव ने 32 रन जोड़े। इंडियन इलेवन क्लब से कृष्णा यादव ने तीन व सौरभ यादव ने दो विकेट की सफलता पाई।

जवाब में इंडियन इलेवन ने 38.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अजय कुमार ने 14 रन बनाए। उनके जोड़ीदार मनन कांडपाल ने रन आउट होने से पहले 108 गेंदों पर 13 चौके व 12 छक्के से 168 रन की शतकीय पारी खेली।

शुभांकर ने 89 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मनन व शुभांकर ने दूसरे विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया।   अनुज सिंह ने 20 व अजय कुमार ने 14 रन का योगदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here