लखनऊ। महिला एकल में उत्तर प्रदेश की मानसी सिंह व मिश्रित युगल में मेजबान खिलाड़ी अर्श मोहम्म्मद का अपनी जोड़ीदार के साथ योनेक्स सनराइज डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेले जा रहे टूर्नामेंट में महिला एकल सेमीफाइनल में तीसरी वरीय यूपी की मानसी सिंह के साथ टॉप सीड अनमोल खरब की चुनौती थी लेकिन 82 मिनट चले इस मुकाबले में वो हार गई।
अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट
तीन गेम तक चला ये मुकाबला अनमोल खरब ने 18-21, 21-15, 25-23 से हराया। मानसी सिंह अच्छे शॉट खेलकर पहला गेम जीत गई लेकिन अगले दो गेम अनमोल ने शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे अपने नाम कर लिए।
वहीं महिला एकल के दूसरे सेमीफाइनल में गुजरात की अदिति राव ने दूसरी वरीय पंजाब की तन्वी शर्मा को 21-15, 21-15 से हराकर उलटफेर के साथ फाइनल में जगह बनाई।
मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में हरियाणा के अंकित महाजन व तेलंगाना की अनघा पाई ने उत्तर प्रदेश के अर्श मोहम्मद व उनकी जोड़ीदार ओडिशा की प्रगति परीदा की जोड़ी को 21-15, 21-17 से हराकर जीता। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखंड के ध्रुव रावत व पंजाब की राधिका शर्मा ने कर्नाटक के आसित सूर्या व अमरूथा पी.की जोड़ी को 14-21, 21-5, 21-19 से हराया।
पुरुष एकल के पहले सेमीफाइनल में दूसरी वरीय हरियाणा के भरत राघव ने राजस्थान के शंकर सारस्वत को सीधे गेम में 21-19, 21-12 से व तथा दूसरे सेमीफाइनल में एयर इंडिया के राहुल भारद्वाज ने हरियाणा के रवि को 21-18, 19-21, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष युगल के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु के संतोष गजेंद्र व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के शिवम शर्मा ने तमिलनाडु के नवीन व लोकेश को 21-7, 11-21, 21-19 से हराया जिनका फाइनल में उत्तर प्रदेश के अर्श मोहम्मद व राजस्थान के शंकर सारस्वत बनाम कर्नाटक के प्रकाश राज व आंध्र प्रदेश के संस्कार घोष के सेमीफाइनल की विजेता जोड़ी के साथ होगा।
महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम अश्विनी भट्ट ने तेलंगाना की साई श्रेया व राजस्थान की साक्षी फोगाट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसका मुकाबला पांडिचेरी की कवि प्रिया व महाराष्ट्र के सिमरन सिंघी तथा तमिलनाडु की धन्या एन. व अरूलवाला के मैच की विजेता जोड़ी के साथ होगा।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले शनिवार को दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे। वहीं पुरस्कार वितरण शाम 4 बजे से होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास व अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (चेयरमैन , प्रसार भारती) की मौजूदगी में होगा।