यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की चैलेंजर ट्रॉफी में रणजी के कई पूर्व खिलाड़ी

0
98

कानपुर । यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन 12 व 13 अप्रैल को पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की पूर्व सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन स्व. रमा मिश्रा की याद में चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी गुरुवार को आर्यनगर स्थित टीएसएच में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन समिति की ओर से दी गई।

12 व 13 अप्रैल को डीएवी कॉलेज ग्राउंड में खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल मुकाबले

बताया गया कि रमा मिश्रा चैलेंजर ट्रॉफी में चार टीमें शिरकत करेंगी। इन टीमों में यूपी ईस्ट की टीम के कोच शशिकांत खाण्डेकर, यूपी वेस्ट टीम के कोच राहुल सप्रू, यूपी नाॅर्थ टीम के कोच प्रदीप सालवान और यूपी साउथ टीम के कोच विवेक जॉन को बनाया गया है।

चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों का चयन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर गोपाल शर्मा ने किया है। टीमों का चयन डॉ. गौरहरि सिंहानिया लीग में प्रदर्शन के आधार पर 28 जिलों के खिलाड़ियों से किया गया है, इसमें कई पूर्व रणजी क्रिकेटर भी शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पूर्व रणजी क्रिकेटरों में आगरा के कौशल शर्मा, धीरज शर्मा, वाराणसी के अविनाश यादव, आशीष यादव और नासिर अली, प्रयागराज के शिवाकांत शुक्ला, गौतमबुद्ध नगर के प्रशांत मालवीय, कानपुर के सतीश दुरई और लखनऊ के संदीप मेहरोत्रा आदि शामिल हैं।

एसोसिएशन इस बार पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं बीसीसीआई रेफरी सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित करेगा। चैलेंजर ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल डीएवी ग्राउंड, जबकि फाइनल टीएसएच ग्राउंड में खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला 13 अप्रैल को टीएसएच ग्राउंड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा

पहला सेमीफाइनल 12 अप्रैल को यूपी वेस्ट बनाम यूपी ईस्ट के बीच प्रातः 8 बजे से, जबकि दूसरा सेमीफाइनल यूपी नाॅर्थ बनाम यूपी साउथ के मध्य अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक इसी ग्राउंड में खेला जायेगा। टूर्नामेंट का फाइनल डे-नाईट होगा, जो 13 अप्रैल रविवार को शाम 4 बजे से आर्यनगर स्थित टीएसएच ग्राउंड में खेला जायेगा।

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर नगर होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्व. रमा मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा, अध्यक्ष- डॉ. आई एम रोहतगी, चेयरमैन- पीयूष अग्रवाल, सचिव- गिरीश कपूर, विवेक जॉन, विजय दीक्षित, अमिताभ गुप्ता, राजेश जायसवाल, आशू मेहरोत्रा और विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here