लखनऊ। समकालीन दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा सहित श्रीलंका के कुमार संगकारा, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) में एक बार फिर अपने हुनर का जौहर दिखाते नजर आएंगे।
इकाना स्टेडियम में 21 से 27 नवंबर तक होंगे छह मैच
टी-20 फार्मेट में होने वाली इस लीग के 6 मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में 21 नवंबर से 27 नवंबर तक होंगे। लीग में मेजबान भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे जबकि भारत सहित श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें इसमें खेलेंगी।
लीग की शुरुआत 17 नवंबर को मुंबई से होगी जिसका फाइनल 8 दिसंबर को रायपुर में होगा। वहीं लखनऊ में मुकाबलों की शुरुआत 21 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से होगी।
इस लीग में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में में चार, लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में छह और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सेमीफाइनल व फाइनल सहित आठ मैच होंगे।
लखनऊ में मुकाबले
- 21 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 23 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
- 24 नवंबर – भारत बनाम आस्ट्रेलिया
- 25 नवंबर – वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
- 26 नवंबर – इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया
- 27 नवंबर – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
टीमों के कप्तान
- भारत: सचिन तेंदुलकर
- वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
- श्रीलंका: कुमार संगकारा
- ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
- इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन
- दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस