संजू सैमसन और तिलक वर्मा की आंधी में उड़े कई रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से की अपने नाम

0
28

– दोनों ने नाबाद शतक लगाए, दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदरी की
– टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 283 रन बना दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया
– तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज, गेम चेंजर अवार्ड वरुण चक्रवर्ती को

जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) के बल्लों से चौथे और अंतिम टी-20 इंटरनेशनल में एक ऐसा बवंडर उठा जो दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को तहस-नहस करने के बाद ही शांत हुआ। टीम इंडिया ने इस एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों के भारी अंतर से हराकर चार मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला, जबकि 12 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को गेम चेंजर अवार्ड मिला।

कई कीर्तिमानों को डुबो गई रनों की बारिश

यह मुकाबला कई कीर्तिमानों के लिए भी शामत बनकर आया। मेजबान गेंदबाजी का कचूमर निकालते वाले संजू और तिलक के नाबाद शतकों से टीम इंडिया ने एक विकेट पर 283 रन बनाकर विदेशी सरजमीं पर अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस पारी के दौरान 23 छक्के लगे, यह भी एक रिकॉर्ड बना। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर आउट हो गई।

अर्शदीप सिंह ने दिए झटके पर झटके

मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। उसके चार विकेट सिर्फ 10 रनों पर गिर चुके थे। इनमें तीन विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए थे। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखाई। रीजा मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए। दूसरी सफलता हार्दिक पांड्या ने रियान रिकेल्टन को आउट कर दिलवाई। उनका संजू सैमसन ने बेहतरीन कैच पकड़ा।

अर्शदीप को हैट्रिक के लिए करना होगा अगले साल तक इंतजार

अर्शदीप सिंह ने अपनी अंतिम दो गेंदों पर विकेट लिए। पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम को बिस्नोई के हाथों कैच पकड़ वापस किया। अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने हेनरिक क्लासेन का भी शिकार कर लिया। क्लासेन ने डीआरएस की मदद ली लेकिन वे विकेट के सामने नजर आए। अर्शदीप को तीसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर ये विकेट मिले। इसके बाद उन्हेंओवर नहीं मिला। अब हैट्रिक के लिए उन्हें अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि यह साल टीम इंडिया का अंतिम टी-20 मुकाबला था।

मेजबान टीम ने 10 रन पर ही खोए चार विकेट

पहले तीन ओवर के बाद दक्षिर अफ्रीका की टीम ने अपने 4 विकेट केवल 10 रन पर खो दिए थे। चार विकेट खोने के बाद साउथ ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पांचवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत डेविड मिलर के आउट होने से हुआ। उन्हें वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा ने कैच किया। मिलर ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स भी अगले ही ओवर में रवि बिस्नोई का शिकार बने। उन्होंने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए।

टीम इंडिया के लिए टी-20 में इस साल 7 शतक आए

इसके बाद मेजबान टीम का विरोध ज्यादा देर नहीं चल सका। मार्को जानसेन 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। अंतिम चार विकेटों में दो अक्षर पटेल, एक वरुण चक्रवर्ती और एक रमनदीप सिंह को मिला। अर्शदीप सिंह ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो, जबकि पांड्या, रवि बिस्नोई और रमनदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला। भारत ने इस मैच को जीतने के साथ इस साल इस फॉर्मेट में अपनी जीत का प्रतिशत 92 रखा। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सात शतक भी लगाए।

बौनी नजर आई मेजबान टीम की गेंदबाजी

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को बौना साबित कर दिया। अभिषेक शर्मा (36 रन 18 गेंद) और संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत देते हुए सिर्फ 555 ओवर में 78 रन जोड़ डाले। टीम इंडिया की पारी में अभिषेक के रूप में गिरने वाला पहला और अंति म विकेट रहा। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से उठे तूफान में कई रिकॉर्ड किनारे लग गए।

संजू सैमसन दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बने

संजू सैमसन पांच मैचों में तीसरा शतक जड़ एक साल में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 117, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 107 रन बनाने के बाद अगले दोनों मैचों में शून्य बनाए और शुक्रवार रात फिर उनके बल्ले से धुआंधार शतक 109 रनों के रूप में आया। ये रन सैमसन ने सिर्फ 56 गेंदों पर नौ छक्कों और छह चौकों की मदद से बनाए।

तिलक वर्मा ज्यादा आक्रामक नजर आए

दूसरी ओर तिलक वर्मा सैमसन से भी ज्यादा तेज नजर आए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में भी शतक बनाया। ऐसा करने वाले वह संजू सैमसन के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। उनके 120 रन सिर्फ 47 गेंदों पर 10 छक्कों और 9 चौकों से आए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रन की अविजित साझेदारी भी बनी जो कि इस मैच में एक और रिकॉर्ड रहा। एक रिकॉर्ड टी-20 मैच की एक पारी में दो शतकों का भी बना। ऐसा भी पहले कभी नहीं हुआ था।

अन्य कीर्तिमानों पर एक नजर : वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड टूटा

283 रन बनाते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। भारतीय टीम से पहले कोई भी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। भारत ने वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उसने साल 2023 में बनाया था। विंडीज की टीम ने साल 2023 में अफ्रीका के खिलाफ 258 रन बनाए थे।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

इसके अलावा भारतीय टीम ने टी- 20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले भारत ने साल 2024 में ही बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे।

टी-20 में टीम इंडिया के सबसे बड़े स्कोर

बांग्लादेश के खिलाफ- 297 रन, 2024
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 283 रन, 2024
श्रीलंका के खिलाफ- 260 रन, 2017
वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन, 2016

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here