भारतीय टीम पर्थ में एकदम सन्नाटे में 22 नवम्बर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभ्यास कर रही है। टीम के नेट सेशन के दौरान किसी भी दर्शक दर्शक दीर्घा या नेट्स के आसपास पहुंचने की इजाजत नहीं है। ऐसा संभवत: इसलिए किया गया है ताकि भारतीय खिलाड़ियों का अभ्यास के दौरान मौजूद रहने वाले दर्शकों के कमेंट्स से ध्यान भंग न हो। मैदान में काम करने वाले कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी गई है कि वे अभ्यास सत्र की न तो फोटो खीचें और न ही वीडियो बनाएं।
वाका में नेट्स को काले कपड़े से घेर दिया गया
वाका में नेट्स को काले कपड़े से घेर दिया गया है। पर्थ के एक क्लब से सबसे तेज लोकल गेंदबाजों को अभ्यास कराने के लिए बुलाया गया। ऑप्टस स्टेडियम में भारत को तेज और उछाल वाली पिच मिलने की संभावना है, इसलिए वाका में उसी तरह की विकेटों पर भारतीय टीम अभ्यास कर रही है। मंगलवार को रिषभ पंत, यशस्वी जयसवाल और के एल राहुल में काफी देर तक अभ्यास किया।
यशस्वी जयसवाल का एक शॉट मैदान के बाहर गिरा
गेंदबाजों ने छोटी पिच से उन्हें तेज गेंदबाजी की। एक गेंद पर यशस्वी जयसवाल का एक शॉट मैदान के बाहर जाकर एक गली में गिरा। हालांकि उससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मंगलवार को कोहली अभ्यास के लिए नहीं आए थे इसलिए पंत ही आकर्षण का सबसे प्रमुख केंद्र थे। बुधवार को विराट कोहली ने अन्य खिलाड़ियों के साथ जमकर अभ्यास किया।
कोहली कुछ छोटी लेंथ की तेज गेंदबाजी के खिलाफ शॉर्प दिख रहे
इस दौरान एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ट्रिस्टन लैवलेट ने अपने एक्स एकाउंट पर विराट कोहली के अभ्यास की एक फोटो भी डाली जो देखते ही देखते वायरल हो गई। ट्रिस्टन लैवलेट ने वहीं से अपने एक्स एकाउंट को अपडेट करते हुए लिखा ‘विराट कोहली ने टेस्ट के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह भारत के अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर हैं। कोहली छोटी लेंथ की तेज गेंदबाजी के खिलाफ शॉर्प दिख रहे हैं।’
आस्ट्रेलियाई मीडिया ने लिखा- वाका में लॉकडाउन जैसी स्थिति
आस्ट्रेलियाई मीडिया में लिखा गया कि वाका में लॉकडाउन जैसी स्थिति है। मंगलवार की सुबह वाका के ग्राउंड स्टाफ ने भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास का लिए नेट्स तैयार किए थे। नेट्स को काले कपड़ों से घेर दिया गया ताकि भारतीय खिलाड़ियों की बाहर होने वाली किसी भी तरह की गतिविधियों से एकाग्रता न भंग हो। दोपहर में भारतीय टीम अभ्यास के लिए पहुंची।
बुधवार को भारतीय टीम ने पूरे दिन अभ्यास किया
क्रिकइंफो के अनुसार मंगलवार को कुछ घंटों तक चले अभ्यास सत्र में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन शामिल नहीं हुए थे। लेकिन बुधवार को भारतीय टीम ने पूरे दिन अभ्यास करने का फैसला किया। इस दिन नेट्स को और भी काले कपड़ों से ढक दिया गया। बुधवार दोपहर कोहली भी अभ्यास के लिए आए, उनके साथ बुमराह, जडेजा और अश्विन भी थे। उन्होंने एक घंटे तक अलग-अलग चार नेट्स में बल्लेबाज़ी की। गेंदबाज़ों ने उनको बैक ऑफ लेंथ के साथ-साथ फुल गेंदबाजी पर भी अभ्यास करवाया।