SL vs WI: श्रीलंका की टीम ने फिर किया चमत्कार, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार जीती टी20I सीरीज

0
14

कुसल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने गुरुवार को तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 सीरीज जीती। मेजबान टीम ने 163 रनों का लक्ष्य 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जिससे दांबुला में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे।

कुसल मेंडिस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 48 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जड़े। मेंडिस 44 के स्कोर थे तभी उन्हें जीवनदान मिला। रोस्टन चेस रिटर्न कैच पकड़ने में विफल रहे, जिससे श्रीलंकाई ओपनर ने इसका फायदा उठाया और मैच खत्म किया।

श्रीलंका ने की धमाकेदार शुरुआत

पथुम निसांका के साथ ओपनिंग करते हुए मेंडिस ने श्रीलंका को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की, जिसमें निसांका ने 22 गेंद पर 39 रन बनाए। गुडाकेश मोती ने निसांका को आउट किया।

निसांका के जाने के बाद मेंडिस के साथ कुसल परेरा ने पारी को संभाला। परेरा ने 36 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए और अपना 15वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। मेंडिस और परेरा ने मिलकर 106 रनों की अटूट साझेदारी की और श्रीलंका को वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here