लखनऊ। आशीष रोका के स्वर्ण सहित महानगर विस्तार स्थित हार्नर कॉलेज के खिलाड़ियों ने गत 25 से 27 अप्रैल 2025 तक देहरादून (उत्तराखण्ड) में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दो रजत पदक भी जीते।
इन पदक विजेताओं का वापसी के बाद कॉलेज परिसर में पहुंचने पर प्रधानाचार्या डॉ माला मेहरा ने सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक रज़ा हुसैन व खेल प्रशिक्षक आशीष चौबे भी मौजूद थे।
प्रशिक्षक रज़ा हुसैन ने बताया कि नेशनल ताइक्वांडो कमेटी के तत्वाधान में उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हॉर्नर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र आशीष रोका ने जूनियर 51 से 55 भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, अविरल गुप्ता ने जूनियर 45 से 48 भार वर्ग तथा दीपक कश्यप ने जूनियर 63 से 68 भार वर्ग में रजत पदक जीत कर कॉलेज व प्रदेश का परचम लहराया।