– खराब कैचिंग ने भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेरा, आस्ट्रेलिया की बढ़त पहुंची 333 रन
– बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए, जबकि रवीन्द्र जडेजा को एक विकेट मिला
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के लिए जीत के मौके को उसके हवा में खराब क्षेत्ररक्षण ने काफी हद तक गवां दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी लोअर ऑर्डर में निभी दो अर्द्धशतकीय साझेदारियों की मदद से 9 विकेट पर 228 तक पहुंचा दी थी। पहली पारी में भारतीय टीम 369 पर सिमट गई थी और मेजबान टीम को 105 रनों की बढ़त मिली थी। उसको मिलाकर आस्ट्रेलिया की कुल बढ़त चौथे दिन 333 रन तक पहुंच चुकी है, जबकि एक विकेट अभी भी उसके हाथ में है। आस्ट्रेलिया की अंतिम जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है। लेकिन मैच रोमांचक हो चुका है और पांचवें व आखिरी दिन किसी भी टीम के पक्ष में मुड़ सकता है। इस मैच की खूबसूरती यह है कि अंतिम दिन जीत, हार और ड्रॉ तीनों ही रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी (114) के विकेट के साथ सुबह 11 रन और जुड़ने के बाद भारतीय पारी का अंत हो गया था। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जबर्दस्त बॉलिंग ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। आस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट 91 रनों पर खो दिए थे और यहां से भारत को जीत की सुगंध मिलने लगी थी। यह देखते हुए भी बहुत बड़ा मौका था कि पहले ढाई दिन आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतता नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन (70) और पैट कमिंस (41) के बीच सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी ने भारत के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। इसके बाद नाथन लियोन (41) और स्कॉट बोलैंड (10) अंतिम विकेट के लिए अब तक 55 रन जोड़ चुके हैं।
आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सैम कांस्टास (8), ट्रैविस हेड (1), मिचेल मार्श (0) और एलेक्स कैरी (2) के विकेट बुमराह न, जबकि उस्मान ख्वाजा (21), स्टीव स्मिथ (13) और मार्नस लाबुशेन को सिराज ने अपना शिकार बनाया। मिचेल स्टार्क (5) रन आउट हुए, जबकि कमिंस को जडेजा ने अपना शिकार बनाया। भारत को पांचवें दिन क्रीज पर मौजूद अंतिम जोड़ी से और कितनी चुनौती मिलती है इसका इंतजार करना होगा। भारत को जीत का लक्ष्य 250 के भीतर भी मिल सकता था लेकिन यशस्वी जयसवाल ने तीन आसान कैच गिराकर आस्ट्रेलिया को लीड बढ़ाने का मौका दे दिया। मार्नस लाबुशेन को दो या तीन मौके मिले। नीतीश रेड्डी ने भी एक मुश्किल कैच गिराया।
अब टीम इंडिया को यदि यह मैच जीतना है तो पहले जितना जल्दी हो आस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिराना होगा। यह भी हो सकता है कि आस्ट्रेलियाई कप्तान इसी स्कोर पर पारी घोषित कर भारत के दस विकेट निकाल कर 2-1 की लीड के साथ सिडनी जाने का प्रयास करें। दूसरी ओर टीम इंडिया भी इस मुकाबले को जीतकर ही सिडनी पहुंचना पसंद करेगी। इसके लिए यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा को भारत को धमाकेदार शुरुआत देनी होगी।
भारतीय कप्तान को भी पिछली नाकामियां भूलकर विस्फोटक पारी खेलनी होगी। जरूरी यह भी होगा कि भारत का शीर्षक्रम का अच्छा योगदान दूसरी पारी में नजर आए। उसे यह भी ध्यान रखना होगा कि यदि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज हावी होते हैं तो मैच ड्रॉ करवाने के लिए अपनी बल्लेबाजी बचानी होगी। पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना था कि चौथे दिन के खेल के बाद उन्होंने विकेट का जायजा लिया, जहां उन्हें बल्लेबाजी के लिए अच्छी संभावनाएं नजर आईं।