कानपुर। हमेशा भारत को लेकर कुछ न कुछ टिप्पणी करते रहने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का एक और बयान चर्चा में है। उनका मानना है कि दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इंग्लैंड के ‘बज़बॉल’ क्रिकेट की झलक है।
बता दें कि वर्षा से ढाई दिन का खेल खराब होने के बावजून भारत ने बांग्लादेश को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में हराकर 2-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। भारतीय बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में आक्रामक क्रिकेट खेला।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे सत्र में बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत की ताबड़तोड़ खेल की शुरुआत की. वॉन ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि भारत बज़बॉल खेल रहा है।’
उन्होंने भारत के आक्रमण की तुलना इंग्लैंड के बज़बॉल क्रिकेट से की. ‘बैज़बॉल’, इंग्लैंड की आक्रामक क्रिकेट शैली के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है, जो तब लोकप्रिय हुआ जब ब्रेंडन मैकुलम ने 2022 में रेड-बॉल कोच का पद संभाला।
टीम इंडिया के रिकॉर्ड बल्लेबाज़ी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के एक लाइन के पोस्ट ने मचाई खलबली मचा रखी है। भारत ने 34.4 ओवर में कुल 9 विकेट पर 285 रन बनाए और चौथे दिन के अंतिम सत्र में 52 रनों की बढ़त के साथ अपनी पारी घोषित की।