मिचेल मार्श के शतक से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को उसी के घर पर 33 रनों से हराया

0
5

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। हालांकि गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और वो अंकतालिका में पहले नंबर कायम है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की 13 मैचों में ये छठी जीत रही। इस जीत का टूर्नामेंट में उसकी स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा, क्योंकि वह प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन यह जीत उसके लिए सांत्वना भरी जरूर रही।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 235 रन बनाए हैं। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी। लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श ने शतकीय पारी खेली, जबकि विलियम ओरोर्के ने 3 विकेट लिए। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स की ये 13 मैचों में चौथी हार रही।

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। साई सुदर्शन 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। विलियम ने उन्हें आउट किया। कप्तान शुभमन गिल 20 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। शाहरुख और रदरफोर्ड के बीच चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी हुई।

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी रही। ‘इम्पैक्ट सब’ साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने मिलकर 27 गेंदों पर 46 रनों की पार्टनरशिप की। तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने सुदर्शन (21 रन, 16 गेंद, 4 चौके) को आउट करके इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया। सुदर्शन के आउट होने के बाद जोस बटलर संग शुभमन गिल की 39 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन ने सात चौके की मदद से 20 बॉल पर 37 रन बनाए और उनका विकेट आवेश खान ने लिया।

शुभमन के बाद जोस बटलर भी चलते बने, जिन्हें ‘इम्पैक्ट सब’ आकाश सिंह ने एक बेहतरीन इनस्विंगर पर बोल्ड किया। बटलर ने 18 बॉल पर 33 रन बनाए यहां से शेरफेन रदरफोर्ड और शाहरुख खान के बीच चौथे विकेट के लिए 86 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने गुजरात टाइटन्स की मैच में वापसी कराई। इस पार्टनरशिप को विलियम ओरोर्के ने तोड़ा जिन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर रदरफोर्ड को आउट किया। रदरफोर्ड ने 3 छक्के और एक चौके की मदद से 22 गेंदों पर 38 रन बनाए।

रदरफोर्ड के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। इसी बीच शाहरुख खान क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्द्धशथक पूरा किया। शाहरुख को 19वें ओवर में आवेश खान ने आउट किया। शाहरुख ने 29 गेंद पर 58 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से एडन माक्ररम, मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की। माक्ररम और मार्श ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन बना बड़े स्कोर की नींव रख दी। मार्श ने 117 रन बनाए। वहीं माक्ररम ने 36 रनों का योगदान दिया। निकोलस पूरन ने अंत में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कुल 56 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। गुजरात की ओर से अरशद, साई किशोर को 1-1 विकेट मिला।

मिचेल मार्श ने 64 गेंदों में कुल 117 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनका आईपीएल में ये पहला शतक है। वह लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में शतक जड़ने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले क्विंटन डि कॉक, मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल छरॅ के शतक जड़ चुके थे।

मिचेल मार्श साल 2010 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 55 मैचों में कुल 1297 रन बनाए हैं। अब आईपीएल करियर में उन्होंने पहली बार शतक लगाया है। वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले डेक्कन चार्जर्स, पुणे वॉरियर्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here