बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक नए खिलाड़ी की इंट्री हो रही है। यह खिलाड़ी है मुंबई का ऑलराउंडर तनुश कोटियन। यह खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन ब्रिस्बेन में अपना संन्यास घोषित करने वाले ऑफ स्पिनर रवि चन्द्रन अश्विन की जगह लेगा। एक अन्य खबर के अनुसार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इस सीरीज में खेलने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। बीसीसीआई ने शमी को लेकर दिए अपडेट में बताया है कि उनके घुटने में सूजन है, इसलिए फिलहाल उनको वापसी का इंतजार करना होगा।
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया में तनुश कोटियन को शामिल करने की जानकारी दी है, वे आर अश्विन का स्थान लेंगे। तनुश कोटियन दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच से पहले इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा। कोटियन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं। उनको जब टीम इंडिया का बुलावा आया तब वह इस मुंबई की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे। कोटियन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मैचों 101 विकेट झटके हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 1525 रन भी बनाए हैं। वह राजस्थान रॉयल्स में अश्विन के साथ खेल चुके हैं। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इंडिया ए के मैचों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
शमी के घुटने में सूजन, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि लगातार गेंदबाजी के कारण मोहम्मद शमी के बाएं घुटने में हल्की सूजन आ गई है। मेडिकल टीम का कहना है कि घुटने को ठीक होने में कुछ दिन का समय लग सकता है, इसलिए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो मैचों के लिए आस्ट्रेलिया नहीं भेजा जा सकता है। बीसीसीआई ने बताया कि शमी अभी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे। इसके साथ ही उनके विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने पर संशय हो गया है।