– रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड का 235 पर पुलिंदा बांधा
-जडेजा ने पांच और सुंदर ने चार विकेट लिए, डेरेल मिचेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए
-भारत ने अपनी पहली पारी में 86 रनों पर चार विकेट खोए, रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर सस्ते में लौटे
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को वानखेड़े की पिच पर रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन का कहर बरपा। न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 235 रन सिमट गई। जडेजा ने पांच और सुंदर ने 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत भी खराब रही। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 86 रन बनाए थे। शुभमन गिल 31 और रिषभ पन्त एक रन खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर नहीं चले
कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर असफल रहे और सिर्फ 18 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज मैट हैनरी की गेंद पर टॉम लेथम के हाथों कैच आउट होकर वापस हो लिए। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे रोहित शर्मा पिछली कई पारियों से कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पाए हैं। भारतीय स्पिनरों ने मैच में पकड़ का जो मौका बनाया था, शाम को बल्लेबाजों ने उसे गंवा दिया। दूसरे दिन यदि भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तो इस मैच में भी उसके लिए जीत की संभावनाए कमजोर पड़ सकती हैं। पहले दिन गिरे कुल 14 में से 12 विकेट स्पिनरों के हिस्से आए इससे साफ है कि न्यूजीलैंड एक बार फिर भारत की कड़ी परीक्षा लेने जा रहा है।
अंतिम सत्र में भारत को झटके पर झटके
भारत को एक के बाद एक चार झटके लगे। भारत को पहला झटका 25 रनों पर लगा। अंतिम सत्र का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा। इसके बाद यशस्वी जयसवाल (30) और शुभमन गिल (नाबाद 31) ने अभी दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे कि यशस्वी को एजाज पटेल ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद नाइट वाचमैन के रूप में आए मोहम्मद सिराज (0) भी एजाज पटेल का शिकार बन गए। भारत को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली (4) के रूप में लगा। वह मैट हेनरी के थ्रो पर रन आउट हो गए।
विल यंग और डेरेल मिचेल के अलावा कोई नहीं चला
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। लेकिन उसके बल्लेबाज टॉस जीतने का पूरा फायदा न उठा सके। सिर्फ विल यंग (71) और डेरेल मिचेल (82) के बल्ले से अर्द्धशतकीय पारियां निकलीं। कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाजी का काफी कम इस्तेमाल किया।
भारत के तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 11 ओवर डाले
मो. सिराज और आकाशदीप ने पूरे दिन में सिर्फ 11 ओवर ही डाले। ज्यादातर समय दोनों छोर से स्पिनर लगे रहे। आकाशदीप ने सुबह डेवॉन कान्वे (4) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान टॉम लेथम (28) और विल यंग ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े गए। लेथम को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलवाई। भारत को तीसरी सफलता 72 रनों पर मिली।
भारतीय स्पिनर छाए, नौ विकेट आपस में बांटे
अभी 13 रन ही और जुड़े थे कि वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रविन्द्र (5) का प्राइज विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को बैक फुट पर ला दिया। विल यंग ने डेरेल मिचेल के साथ चौथे विकेट की साझेदारी में जब 87 रन जोड़े तब लगा कि मेहमान टीम शुरुआती झटकों से उबर जाएगी लेकिन इसके बाद रविन्द्र जडेजा लय में आ गए और उन्होंने पहले यंग और फिर टॉम ब्लंडल के विकेट निकाल कर एकदम से तीन विकेट पर 159 के स्कोर को पांच विकेट पर 159 कर दिया।
न्यूजीलैंड ने टीम में दो और भारत ने एक बदलाव किया
इसके बाद तो नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 235 रनों पर सिमट गई। रविन्द्र जडेजा ने पंजा खोलते हुए 65 रन देकर पांच, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 81 रन देकर चार विकेट लिए। इस टेस्ट मैच में खेल रही न्यूजीलैंड की टीम में दो बदलाव किए गए, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हैनरी को जगह दी गई, जबकि भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।