-न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के नौ विकेट 171 पर गिरे, भारत को 143 रन की बढ़त, जडेजा और अश्विन की फिरकी में फंसे बल्लेबाज
– शतक से चूकने वाले शुभमन गिल और रिषभ पंत की अर्द्धशतकीय पारी से भारत को मामूली बढ़त, एजाज पटेल को पांच विकेट
मुंबई। भारत 28 रनों की मामूली बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड के नौ विकेट सिर्फ 171 पर गिराकर वानखेड़े स्टेडियम में फिलहाल राहत महसूस कर सकता है। कीवी टीम के पास 143 रनों की कुल बढ़त ही हो पाई है, जबकि उसकी अंतिम जोड़ी ही बची है। लेकिन इसके बावजूद भारत की जीत की भविष्यवाणी करना जोखिम भरा होगा, क्योंकि इस विकेट पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए डेढ़ सौ रन भी कम बड़ा स्कोर नहीं है।
दो दिन में गिरे 29 विकेट, 24 स्पिनरों को मिले
बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल हो चुके विकेट पर दो दिनों में कुल 29 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। मैच का तीसरा दिन फैसला तो देकर जाएगा लेकिन किसके पक्ष में, यह कहना जरा मुश्किल है। हां स्थितियां जरूर भारत के पक्ष में हैं। सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट में उसे इस स्थिति में लाने का श्रेय रविन्द्र जडेजा और आर. अश्विन को जाता है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दूसरी पारी में जरा भी सांस नहीं लेने दी।
न्यूजीलैंड के लिए विल यंग की अर्द्धशतकीय पारी
विल यंग (51) की अर्द्धशतकीय पारी को छोड़ कोई भी बल्लेबाज भारतीय फिरकी गेंदबाजी पर सहज नहीं दिखा। विल यंग के अलावा डेवन कॉन्वे (22), डेरेल मिचेल (21) और ग्लेन फिलिप्स (26) ही स्पिनरों के सामने थोड़ी देर खड़े हो सके। एजाज पटेल 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
जडेजा और अश्विन की जोड़ी से परेशान रहे कीवी बल्लेबाज
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को सबसे ज्यादा नुकसान जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने पहुंचाया। जडेजा ने चार और अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 28 रन की बढ़त लेने के बाद 263 रन आउट हो गई थी। भारतीय बल्लेबाजों को यदि यह मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप से बचना है तो पॉजिटिव क्रिकेट खेलना होगा, क्योंकि इस विकेट पर रक्षात्मक क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल है।
एजाज पटेल ने पंजा खोला, शुभमन गिल शतक से चूके
बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के पंजा खोलने से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत को पहली पारी में 263 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह दस रन से शतक से चूक गए। गिल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत ने सुबह चार विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया था। भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़े। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। वॉशिंगटन सुंदर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने पांच विकेट लिए।
भारत ने अपना ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ डाला
टीम इंडिया ने डक पर आउट होने के अपने 50 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा।
भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन ने टीम का बंटाधार कर रखा है। पहले दो टेस्ट भारतीय टीम बुरी तरह हार चुकी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक 13 खिलाड़ी बिना खाता खोले ही आउट हो चुके हैं, जबकि एक पारी अभी और बाकी है। इससे पहले साल 1974 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम के 12 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुए थे।