लखनऊ । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक हादसे में उभरते बल्लेबाज मुशीर खान घायल हो गए। वे ईर्रानी ट्रॉफी के इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए आजमगढ़ से लखनऊ आ रहे थे। उत्तर प्रदेश में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। अस्पताल ने मुशीर को लेकर पहला बयान जारी किया है जिसमें उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
एक से पांच अक्टूबर तक शेष भारत और मुंबई के बीच मुकाबला होना है। मुंशीर खान मुंबई की टीम से खेलने के लिए आ रहे थे। हादसे के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुंबई के 19 वर्षीय उभरते बल्लेबाज ने पिछले दिनों शानदार प्रदर्शन किया है। मेदांता अस्पताल से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि मुंशीर खान को 27 सितम्बर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में गर्दन पर चोट आने की वजह से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। वह चोट से कब तक उबर कर मैदान में वापसी करेंगे इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
सरफराज खान के छोटे भाई मुंशीर का इलाज आथार्ेपेडिक्स धर्मेन्द्र सिंह की निगरानी में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नौ प्रथम श्रेणी मैचों में 52.14 के औसत से 716 रन बनाने वाले मुंशीर भारत के भविष्य के सितारे माने जाते हैं। मुंशीर की चोट से ईरानी कप मुकाबले में शेष भारत का मुकाबला करने वाली मुंबई को करारा झटका लगा है। मुंशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार 181 रन बनाए थे। अंडर 19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुंशीर जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी चोट से मुंबई के रणजी ट्रॉफी अभियान को भी झटका लग सकता है।