मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को शर्मनाक हरकत पर अम्पायर से मिली चेतावनी

0
9

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायन्ट्स के लिए आईपीएल के 18वें सीजन का 13वां मुकाबला अनलकी साबित हुआ। उसे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ न सिर्फ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, बल्कि उसके मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को शर्मनाक हरकत पर अम्पायर की ओर से चेतावनी भी दी गई।

दिग्वेश सिंह राठी को इस मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोट बुक स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया, जिसका अम्पायरों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी जारी कर दी। दिग्वेश और प्रियांश दिल्ली के रहने वाले हैं और एक दूसरे से अच्छी तरह परिचित हैं। हालांकि प्रियांश आर्या ने उनके एकदम नजदीक आकर किए गए दिग्वेश के शर्मनाक सेलिब्रेशन पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

इस मुकाबले में जब पंजाब किंग्स की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था तब गेंदबाज दिग्वेश राठी की गेंद पर प्रियांश आर्या ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की। लेकिन गेंद हवा में काफी ऊंची चली गई और शार्दुल ठाकुर ने दौड़ते हुए उनका कैच पकड़ लिया। इस विकेट को लेने के बाद दिग्वेश राठी ने नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। इसके तुरंत बाद ही अंपायर ने इस सेलिब्रेशन के लिए दिग्वेश को वॉर्निंग दी।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एलएसजी के लिए डेब्यू करने वाले दिग्वेश ने डीसी के कप्तान अक्षर पटेल को आउट करके आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। उस मैच में उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी आउट किया था। मिस्ट्री स्पिनर राठी ने दिल्ली के लिए सिर्फ दो ही टी-20 मैच खेले हैं। कहा जाता है कि उनका रन-अप वेस्टइंडीज के सुनील नरेन से मिलता-जुलता है और बल्लेबाजों के लिए उन्हें पकड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है। सबसे छोटे प्रारूप में रन रोकने की उनकी क्षमता एक ऐसा कौशल है जिसने एलएसजी का ध्यान आकर्षित किया और इस टीम से 30 लाख के आधार मूल्य पर हासिल कर जोड़ लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here