बंगलुरू में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर हमले के मामले में नया मोड़, भाषा को लेकर हुई थी बहस

0
8

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर हमले के मामले में नया मोड़ आया है। टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ है कि कमांडर ने ही युवक पर सबसे पहले हमला किया। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, भाषा को लेकर दोनों में बहस हुई थी। इसके बाद दोनों ने आपस में मारपीट की फिर विंग कमांडर ने युवक को जमीन पर पटक दिया और उसके पैर में लात मारी।

हालांकि, पहले जो खबर आई थी वो इससे इतर थी। उसमें ये कहा गया था कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ बंगलुरू में मारपीट की गई। यह घटना उस समय हुई जब वो अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। हालांकि, सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच में पता चलेगा। फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

विंग कमांडर ने वीडियो में क्या कहा
विंग कमांडर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिलादित्य बोस ने बताया कि हम डीआरडीओ, सीवी रमन नगर फेज-1 में रहते हैं. आज सुबह मेरी पत्नी मुझे हवाई अड्डे छोड़ने जा रही थी तभी पीछे से एक बाइक सवार आया और उसने हमारे वाहन को रोका। मैं डैश कैम फुटेज भी साझा करूंगा। बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने मुझे कन्नड़ भाषा में गाली देना शुरू कर दिया। उसने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखने के बाद कहा कि तुम डीआरडीओ के लोग हो। इसके बाद उसने कन्नड़ में और गालियां दीं।

इसके बाद उसने मेरी पत्नी को भी गालियां दीं, मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। बोस ने बताया कि जब मैं कार से बाहर निकला तो उसने तुरंत अपनी चाबी से मेरे माथे पर प्रहार किया। मैं वहीं खड़ा होकर चिल्लाने लगा और मैंने उससे पूछा कि क्या लोग सेना या सुरक्षाबलों के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा ही व्यवहार करते हैं। इसके बाद वहां और भी लोग इकट्ठा हो गए तथा वे भी हमें गाली देने लगे। बोस ने दावा किया कि वे पुलिस थाने भी गए लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिली। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here