न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

0
7

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल अब इंटरनेशनल मैचों में खेलते नहीं नजर आएंगे। गुप्टिल ने अपने 14 साल लंबे कॅरिअर को अलविदा कर दिया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना फिलहाल जारी रखेंगे। गुप्टिल न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। गुप्टिल ने अपने लगभग डेढ़ दशक के कॅरिअर के दौरान अपनी दमदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए न्यूजीलैंड की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।

मार्टिन गप्टिल ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के लिए वनडे में खेलना शुरू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक जड़कर अपनी प्रतिभा दिखा दी थी। साल 2009 में ही उन्होंने टेस्ट और टी-20क में डेब्यू किया था। उन्होंने 2015 में वनडे वर्ल्ड कप में शानदार दोहरा शतक लगाया। गुप्टिल ने 47 टेस्ट मैचों में 2586 रन, 198 वनडे मैचों में 7346 रन और 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3531 रन बनाए। इतना ही नहीं उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 23 शतक भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here