हिमाचल प्रदेश की जीत में निकिता का आलराउंड खेल

0
15

लखनऊ। सलामी बल्लेबाज निकिता चौहान (नाबाद 64) के पराक्रम से हिमाचल प्रदेश ने इकाना स्टेडियम पर आयोजित सीनियर महिला टी20 लीग में शुक्रवार को हरियाणा को चार विकेट से हराया। वहीं रेलवे ने त्रिपुरा के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की।

सीनियर महिला टी20 लीग

हिमाचल प्रदेश की ओर से उतरी निकिता चौहान ने खूब पराक्रम दिखाया लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। फिर हिमाचल ने 132 रन का लक्ष्य 17वें ओवर में ही पा लिया।

निकिता ने 70 मिनट की अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले निकिता ने दो विकेट भी झटके थे। वहीं हरियाणा से ओपनर तनिष्का शर्मा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

रेलवे ने त्रिपुरा को छह विकेट से हराया

एक अन्य मैच में त्रिपुरा की तमन्ना निगम (77) की उम्दा पारी साथी बल्लेबाजों की नाकामी से बेकार हो गई। उनका विकेट जली सरवानी ने झटका। वहीं रेशमा नायक (21) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सकी। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन बनाए।

जचसब में रेलवे ने 18वें ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी रन बना लिए। इंद्राणी राय ने 38ख् प्रतिका रावल ने 26 और हेमा लाठा ने 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here