-मेलबर्न टेस्ट में रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच आठवें विकेट पर हुई 127 रनों की साझेदारी
– भारत के 9 विकेट पर 358 रन, अभी भी आस्ट्रेलिया के 474 रनों से 116 रन पीछे
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खोज रहे नीतीश कुमार रेड्डी के नाबाद शतक (105) और वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट की साझेदारी में बने 127 रनों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फॉलोऑन तो बचा लिया लेकिन 9 विकेट 358 रनों पर खो देने से अभी भी वह आस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 474 रनों से 116 रन पीछे है। बारिश की वजह से शनिवार को खेल निर्धारित समय से पहले ही समाप्त घोषित करना पड़ा।
भारत ने अपने कल के स्कोर 5 विकेट पर 164 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। कल के नाबाद बल्लेबाज रिषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा लम्बी पारी नहीं खेल सके। पहले पंत (28)को बोलैंड और फिर जडेजा (17) को नाथन लियोन ने चलता किया। भारत के 7 विकेट 191 रनों पर गिरने से फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इसके बाद रेड्डी और सुंदर ने शतकीय साझेदारी निभा कर न सिर्फ फॉलोऑन का खतरा खत्म किया बल्कि टीम इंडिया के स्कोर को तीन सौ के पार भी पहुंचाया।
वाशिंगटन सुंदर (50) अर्द्धशतकीय पारी खेलने के बाद लियोन का शिकार बने। लेकिन आउट होने वे पहले वह रेड्डी के साथ भारत को बड़े खतरे से निकाल चुके थे। रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में नंबर-8 पर उतरकर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने फुलर गेंद को लॉन्ग ऑन पर मारते हुए 171 गेंदों पर अपने कॅरिअर का पहला शतक पूरा किया तो पूरा स्टेडियम इस युवा बल्लेबाज के लिए दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।
रेड्डी 176 गेंदों पर एक छक्के और 10 चौक्कों की मदद से 105 रन बानकर क्रीज पर अभी डटे हुए हैं। उनके साथ मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने तीन-तीन, जबकि नाथन लियोन ने दो विकेट लिए। नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट मैचों में 284 रन बना लिए हैं।