लखनऊ। लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित, अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज, आगरा के पारस गुप्ता व प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने तनुज कोहली मेमोरियल नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में गुरुवार को जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यूपीबीएसए (उत्तर प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन) के तत्वावधान में कोहली परिवार द्वारा प्रायोजित व ग्रीन बैज़ स्नूकर एकेडमी फैजाबाद रोड लखनऊ में आज भी राउंड 32 के मैच खेले गए जिसमें रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे लखनऊ के मलकीत सिंह भी अंतिम 16 में पहुंच गए।
वर्तमान में भारत के दूसरी रैंकिंग खिलाड़ी आगरा के पारस गुप्ता ने दिल्ली के मफाज़ खान को 4-0 से हराया। आज लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित ने अगले दौर में जगह बनाई। लखनऊ के लारैब किदवई, आशुतोष रॉय, वंश पंजवानी व अनुज भार्गव हार के साथ बाहर हो गए।
आज शुरुआती मुकाबले में हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने लखनऊ के लारैब किदवई को 4-0 से हराया। दिग्विजय ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीसरे फ्रेम में 80 के प्रभावशाली ब्रेक और 40 के पास लगातार ब्रेक के साथ सटीक खेल दिखाया और तेज़ गेमप्ले से प्रतिद्वंद्वी को संभलने का मौका नहीं दिया।
दूसरी टेबल पर रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे लखनऊ के मलकीत सिंह ने 4-1 से जीत हासिल की। उनका मुकाबला लुधियाना के नीरज बग्गा से था।
मलकीत ने संयम के साथ खेलते हुए पहले तीन फ्रेम जीते लेकिन नीरज ने चौथे फ्रेम में जीत से वापसी की कोशिश की। हालांकि मलकीत ने बदली रणनीति के साथ खेलते हुए पांचवें फ्रेम पर अपना दबदबा बनाते हुए मैच भी जीत लिया।
तीसरी टेबल पर प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने दिल्ली के प्रतीक चौधरी को 4-0 से हराया। दोनों खिलाड़ी एक जैसे प्रतिभाशाली थे लेकिन विनायक ने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
इसी तरह हरियाणा के दिव्य शर्मा ने एकतरफा मैच में तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हरा दिया। टूर्नामेंट में कल प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
आज के रिजल्ट
लखनऊ के श्वेताभ दीक्षित ने देहरादून के अभिषेक बछेती को 4-3 से हराया।
अलीगढ के मोहम्मद अरबाज ने लखनऊ के आशुतोष रॉय को 4-2 से हराया
दिल्ली के जयसन मल्होत्रा ने लखनऊ के वंश पंजवानी को 4-1 से हराया
हरियाणा के दिग्विजय कादियान ने लखनऊ के लारैब किदवई को 4-0 से हराया
आगरा के पारस गुप्ता ने दिल्ली के मफ़ाज़ खान को 4-0 से हराया
रेलवे के मलकीत सिंह ने लुधियाना के नीरज बग्गा को 4-1 से हराया
प्रयागराज के विनायक अग्रवाल ने दिल्ली के प्रतीक चौधरी को 4-0 से हराया
हरियाणा के दिव्य शर्मा ने लखनऊ के अनुज भार्गव को 4-0 से हराया