-विदर्भ-यूपी मुकाबला 28 नवम्बर से एक दिसम्बर तक खेला जाएगा
कानपुर। अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी में यूपी और विदर्भ के बीच 28 नवम्बर से एक दिसंबर तक सहारनपुर में होने वाला मुकाबला अब ग्रीनपार्क स्टेडियम शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूपीसीए के सचिव ने एजीएम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट के तुरंत बाद रणजी ट्रॉफी मुकामबले न करवा पाने के लिए ग्रीनपार्क को तैयार नहीं बताया था और तीनों मैच लखनऊ को दे दिए गए थे। हालांकि इसमें उसे सिर्फ तीन अंक ही मिले थे।
एज ग्रुप मुकाबलों के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम को सही पाया गया और उसको कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले मिल गए, जो ग्रीनपार्क में बिना किसी दिक्कत के सफलतापूर्वक आयोजित करवा लिए गए, जिसके बाद अब उसे कूच बिहारी ट्रॉफी का मुकाबले की मेजबानी भी सौंप दी गई है।
उत्तर प्रदेश को कानपुर आने से पहले 20 से 23 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के खिलाफ एसीए के मंगलागिरी स्टेडियम में मुकाबला करना है। इसके बाद यूपी अपना अगला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में 28 नवंबर से खेलेगी, जबकि उसको अंतिम मैच 6 से 9 दिसंबर तक उत्तराखंड के खिलाफ हाईलैंडर्स स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड, काशीपुर में खेलना है।