अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के ताजा गणित को भी जरा समझ लीजिए

0
20

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अन्तर्गत फाइनल के टिकट के लिए जद्दोजहद चल रही है। अब दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को इस महीने होने वाली दो रोमांचक सीरीज का इंतजार है। इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में इंग्लैंड और भारत की मेजबानी में न्यूजीलैंड की टीम खेलेगी।

इन दोनों सीरीज में शामिल टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने के लिए सब कुछ दांव पर लगाएंगी। हालांकि इंग्लैंड के लिए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना दूर की कौड़ी है। वह इस समय भारत, आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। यदि वह पाकिस्तान का 3-0 से सूफड़ा साफ भी कर देती है तो भी उसकी स्थिति में खास फर्क नहीं पड़ने जा रहा है। लेकिन भारत-न्यूजीलैंड सीरीज इस मायने में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप टीम इंडिया के लिए लाटरी साबित होगी।

पाकिस्तान का सफाए से भी सुधार नहीं!
इंग्लैंड के फिलहाल 16 मैचों से 8 जीत, 1 ड्रॉ और 7 हार से 81 अंक हैं। उसका जीत प्रतिशत 42.19 है और अगर इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 3-0 से जीतता भी है, तो उसकी 11 जीत हो जाएंगी। जीत प्रतिशत बढ़कर 51. 32 हो जाएगा, लेकिन तब भी उसकी पायदान चौथी ही रहेगी। इस सूरत में भी नंबर तीन पर श्रीलंका 55.56 प्रतिशत के साथ बरकरार रहेगा। हालांकि फिलहाल अंक तालिका में 8वें नंबर पर काबिज पाकिस्तान यदि इंग्लैंड का सफाया कर देता है, तो उसे जरूर जबर्दस्त फायदा होगा। इस सूरत में पाकिस्तान इंग्लैंड की जगह ले लेगा लेकिन फिलहाल जो पाकिस्तान टीम के हालात हैं, उसे देखते हुए इंग्लैंड का सफाया उसके लिए एवरेस्ट फतह जैसा ही है। यदि भारत न्यूजीलैंड का सफाया कर देता है, तो वह करीब-करीब फाइनल में पहुंच जाएगा।

यदि किया न्यूजीलैंड का सफाया तो तो भी नहीं मिलेगा भारत को फाइनल का टिकट!
फिलहाल, टीम रोहित 11 मैचों से 8 जीत, 2 हार, 1 ड्रॉ से 98 प्वाइंट्स और 74.24 जीत प्रतिशत के साथ नंबर एक पायदान पर है अगर वह न्यूजीलैंड का सफाया कर देती है, तो फाइनल खेलना लगभग पक्का है। 3-0 से सफाए से उसके 134 प्वाइंट और जीत प्रतिशत 79.76 हो जाएगा और यहां से किसी भी टीम के लिए उसके नंबर एक पायदान से उतारना मुश्किल होगा।

फाइनल के लिए यह काफी होगा

यदि यह मानते हुए कि क्रिकेट में सब कुछ संभव है और रोहित शर्मा की टीम अपने बचे हुए सभी आठ टेस्ट जीत लेती है, तो उसका जीत प्रतिशत 85.09 हो जाएगा, लेकिन यह कल्पना अव्यावहारिक सी लगती है, क्योंकि पांच टेस्ट की सीरीज में उसके सामने आस्ट्रेलिया की ताकतवर टीम होगी। ऐसे में उसके लिए बाकी आठ मैचों में से चार जीत, दो ड्रॉ ही फाइल में पहुंचाने के लिए काफी होगा। इससे उसके कुल अंक 190 हो जाएंगे और भारत कुल मिलाकर 67.54 जीत प्रतिशत के साथ भी फाइनल में पहुंच जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here