यूथ ओलंपिक गेम्स का आयोजन 25 अप्रैल से 5 मई तक, लोगो और मस्कट का अनावरण

0
15

कानपुर। यूथ ओलंपिक गेम्स के अगले चरण यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 के मस्कट और लोगो का अनावरण शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में किया गया। यूथ ओलंपिक गेम्स का आयोजन 25 अप्रैल से 5 मई तक 14 स्कूलों, टी एस एच और ग्रीन पार्क में होगा। इस आयोजन में सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड स्कूलों के खिलाड़ी शामिल होंगे। यूथ ओलंपिक में 27 विभिन्न खेलों के साथ मलखंभ और कलियारूपट्टू खेल भी होंगे।

खेलों का आयोजन कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन करेगा और इसमें मुख्य स्पॉन्सर और पार्टनर एआईवीसी होगा। शुक्रवार को यूथ ओलंपिक गेम्स लोगो और मस्कट के अनावरण का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर प्रकाश पाल (क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश) सुरेंद्र मैथानी (विधायक गोविंद नगर), मनोज गुप्ता (यूथ ओलंपिक पार्टनर और स्पांसर), गणेश तिवारी (अमर उजाला), अजय दीक्षित (खो खो प्रदेश उपाध्यक्ष), रजत आदित्य दीक्षित (यूपी ओलंपिक एसोसिएशन प्लेयर वेलफेयर कमेटी अध्यक्ष कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन सचिव) आदि उपस्थित रहे। मेहमानों का स्वागत रजत आदित्य दीक्षित ने दिया।

इस यूथ गेम में खेलों को शामिल करने और खेलों के वेन्यू को सुनिश्चित करने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल है। इस मौके पर समस्त खेल संघ के पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षक, विभिन्न खेलों के कोच, खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here