कानपुर। यूपी टीम अंडर-19 वीनू माकड़ ट्रॉफी के एक बेहद नजदीकी मुकाबले के बाद गुजरात से सिर्फ एक रन से मैच गंवा बैठी। इस जीत ने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में पहुंचने की उसकी संभावनाओं के दरवाजे को भी भेड़ दिया है जो यूपी अब उसी सूरत में खोल पाएगा जबकि अंतिम मैच में आउट स्टैंडिंग प्रदर्शन के अलावा भाग्य भी उसका साथ दे।
अब यूपी को न सिर्फ मणिपुर से अपना अगला मुकाबला अच्छे रन रेट के साथ जीतना होगा, बल्कि एक अन्य मुकाबले के परिणाम में भी नजर रखनी होगी।
गुरुवार को पांडुचेरी में खेले गये ग्रुप-डी के इस मुकाबले में गुजरात के पहले बल्लेबाजी कर 48.1 ओवर में बनाए गए 225 रनों के जवाब में यूपी टीम 49.5 ओवर में जीत के लक्ष्य से दो रन पहले ही 224 रनों पर आउट हो गई।
इस हार ने ग्रुप-डी से यूपी के नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को भी धुंधला दिया है और अब उसे भाग्य के सहारे अगर-मगर वाली स्थिति से गुजरना होगा। यूपी के चार मैचों में दो जीत व दो हार के साथ आठ अंक हैं। यूपी फिलहाल तीसरे स्थान पर पिछड़ा हुआ है जबकि गुजरात इस जीत के साथ चार मैचों में अपने सभी मुकाबले जीत 16 अंक के साथ नॉक आउट में जगह बना चुका है। हरियाणा 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। उसका आखिरी मुकाबला झारखंड के साथ होना है, जो आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है। अब नॉकआउट के लिए क्वालिफाई करने को यूपी के लिए मणिपुर को अपने अंतिम लीग मुकाबले को न सिर्फ बेहतर रन रेट के साथ जीतना जरूरी हो गया है, बल्कि उसे हरियाणा के अपना आखिरी ग्रुप मैच हारने की भी दुआ करनी होगी।
आज खेले गये मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान मो. अमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में गुजरात की टीम ने मौल्याराजिसंह चावड़ा के 99, मावनव शाह के 37 रनों की मदद से 48.1 ओवर में 225 रनों का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की। गेंदबाजी में उत्तर प्रदेश से अक्षु बाजवा ने चार, किशन कुमार सिंह और मो. अमान ने दो-दो, हरदीप और राय ने एक-एक विकेट हासिल किया।
सक्षम राय (59) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ कोई भी बल्लेबाज नहीं दे सका। नतीजा यह रहा कि टीम 49.5 ओवर में 224 रनों पर सिमटकर जीत से मात्र एक रन से चूक गयी। टीम का आखिरी विकेट सक्षम के रूप में गिरा। वहीं अन्य बल्लेबाजों में अंश पटेल ने 37, यशु प्रधान ने 29, आकाश त्रिवेदी ने 25, हरदीप सिंह ने 26 रन बनाए। गुजरात की तरफ से खिलन पटेल ने तीन, पटेल हेनिल ने 2 विकेट लिए।