आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ओपनर फिर फेल, दूसरी पारी में भी इंडिया ए की कमर टूटी

0
24

– इंडिया ए के 161 के जवाब में आस्ट्रेलिया ए ने 223 रन बना 62 रन की बढ़त ली
-इंडिया ए के दूसरी पारी में पांच विकेट पर 73 रन, ध्रुव जुरेल फिर मोर्चे पर डटे

आस्ट्रेलिया दौरे के ठीक पहले तीनों सलामी बल्लेबाजों अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल के बल्लों से रन न निकल पाने से टीम इंडिया के सामने संकट खड़ा हो गया है। एमसीजी में ईश्वरन (17) लगातार चौथी पारी में सस्ते में आउट हो गए, जबकि केएल राहुल (10) और गायकवाड़ (11) भी बैगर खास योगदान के उनके पीछे-पीछे पवेलियन लौट लिए। पहले मैच की दूसरी पारी में शतक बनाने वाले साई सुदर्शन (3) और देवदत्त पड्डीकल (1) दूसरी पारी में भी असफल रहे। नैथन मैकएंड्रयू और वेबस्टर ने दो-दो विकेट लिए।

फिर संकट में घिरी इंडिया ए टीम

एमसीजी में खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत एक बार फिर खराब नजर आ रही है। दूसरी पारी में 73 रनों पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जबकि उसके पास सिर्फ 11 रनों की ही बढ़त है। पहली पारी में शानदार 80 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल 19 और नीतीश रेड्डी 9 रन बनाकर क्रीज पर थे। टीम इंडिया के पांच विकेट 56 रनों पर ही गिर चुके थे।

भारतीय मीडियम पेसरों ने बांटे विकेट

इससे पहले आस्ट्रेलिया की पारी मार्क्स हैरिस के शानदार 74 रनों की बदौलत 223 रन बनाने में सफल रही। इस प्रकार उसे टीम इंडिया से पहली पारी (161) के आधार पर 62 रनों की बढ़त मिल गई। जिमी पियर्सन ने 30 और नैथन मैकएंड्रयू ने 26 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सभी विकेट उसके मीडियम पेसरों ने लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, मुकेश कुमार ने तीन और खलील अहमद ने दो विकेट लिए।

आस्ट्रेलिया के बैक-अप सीमर माइकल नेसर को हैमस्ट्रिंग

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को उस समय झटका लगा जब क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और आस्ट्रेलिया के सीनियर टीम के बैक-अप सीमर माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए के शेष मैच से बाहर हो गए। उन्होंने पहले दिन भारत ए के शीर्ष क्रम को तहस-नहस करते हुए 27 रन देकर चार विकेट लिए थे।

नेसेर अपना 13वां ओवर पूरा न कर सके

नेसेर अपना 13वां ओवर फेंक रहे थे ओवर की दूसरी गेंद के बाद वह लंगड़ाते हुए दिखे। नासेर ने सुबह के सत्र में शानदार स्विंग और सीम गेंदबाजी की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ही समय बाद पुष्टि कर दी कि नेसर की बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है और वह फिर से इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए स्कैन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here