सीजफायर तोड़ पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत, जालंधर और होशियारपुर में सेना ने मार गिराए ड्रोन

0
7

जब कृष्ण अंतिम कोशिश के रूप में शांति संधि के लिए हस्तिनापुर जा रहे थे तो द्रोपदी ने बड़ी ही व्याकुलता से कृष्ण से पूछा था कि ”केशव, तो अब युद्ध नहीं होगा”!
कृष्ण ने उस समय द्रोपदी से कहा था,” तुम मुझ से ज्यादा दुर्योधन पर विश्वास रखो, वह मेरी हर कोशिश को नाकाम कर देगा इसलिए, हे द्रोपदी, निश्चिंत रहो, युद्ध तो होगा ही।”

पाकिस्तान के सदर्भ में महाभारत शुरू होने से पूर्व भगवान कृष्ण की यह भविष्यवाणी सटीक बैठती दिख रही है। भारतीय सेना से बुरी तरह मार खाने के बावजूद पाकिस्तान की नापाक हरकतें बंद नहीं हो रही हैं। उसकी मंशा भारत को उकसाकर लम्बे युद्ध में उलझाने की नजर आ रही है। सोमवार रात उसने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र को संबोधन के कुछ ही देर बाद ही जम्मू कश्मीर, मां वैष्णो देवी और पंजाब के कई जिलों से ड्रोन एक्टिविटी की खबरें आना शुरू हो गईं। होशियापुर के दसूहा में कई धमाकों की आवाजें आईं। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया।

पंजाब के अमृतसर, दसूहा, आदमपुर, जालंधर के सुरानुस्सी ईलाके में ड्रोन नजर आए। अमृतसर में द्रोन देखे जाने के बाद ब्लैक आउट की जानकारी मिली है, जबकि जालंधर के डीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरानुस्सी एरिया में लाईट बंद की गई हैं। अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं, फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं।

डीसी हिमांशु अग्रवाल 10.45 पर बताया कि एक सर्वेलांस ड्रोन सेना द्वारा कपूरथला रोड़ पर गांव मंड के पास मार गिराया है। विशेषज्ञों की टीम मलबे की तलाश कर रही है। डीसी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि मलबा दिखे तो उसके पास न जाएँ और तुरंत पुलिस को सूचित करें। डीसी ने बताया कि रात 10 बजे के बाद से जालंधर में कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं देखी गई है।

होशियारपुर जिले के उच्ची बस्सी इलाके में इन ड्रोन पर फायरिंग कर इन्हें नीचे गिरा दिया गया। पठानकोट में आसमान में देर शाम कुछ ड्रोन देखे गए। यह ड्रोन पठानकोट से जालंधर की तरफ बढ़ रहे थे।

वैष्णो देवी भवन में सोमवार को ब्लैकआउट हो गया. भवन के अलावा वैष्णो देवी के रास्ते पर भी अंधेरा छा गया है. वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को मार्ग में बनी दुकानों के अंदर जाने को कहा गया। वहीं, उधमपुर और अखनूर सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां तेज फायरिंग हो रही है। सांबा और कठुआ में सीमा पर बड़ी संख्या में ड्रोन देखे गए हैं। जिसके बाद सीमा पर बसे इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है।

दिल्ली से अमृतसर के लिए टेकऑफ हुई फ्लाइट वापस दिल्ली में लैंड हो रही है। इंडिगो की इस फ्लाइट को अमृतसर में ड्रोन दिखने के बाद वापस दिल्ली उतारने का फैसला किया गया। अमृतसर में ड्रोन नजर आने के बाद वहां पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here