पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन द्रोन और मिसाइल हमले कर भारत को जवाबी कार्रवाई के लिए उकसाता दिखा। हालांकि भारतीय एयरस्पेस की ताकत की वजह से उसकी कोई योजना सफल नहीं हो पा रही है। पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर अटैक किया था। इसके बाद भारत ने साफ कर दिया था कि उसने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली है और अब वह तब तक कोई कार्रवाई नहीं करेगा, जब तक पाकिस्तान की तरफ से कोई हमला नहीं होता है। भारत ने विश्व के प्रमुख देशों को साफ बता दिया था कि भारत सिर्फ आतंकवार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन पाकिस्तान ने 8 और 9 मई को भारत के सैन्य ठिकानों पर हमले किए, जिसका भारत ने उसे माकूल जवाब दिया।
शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के कई शहरों में ड्रोन से देर रात हमला किया, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, नौशेरा, राजस्थान के पोखरण, पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर में सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया है। हमले के मद्देनजर इन शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं, सायरन और धमाकों की भी आवाजें भी सुनाई दीं।। राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, तरनतारन और राजधानी चंडीगढ़ में भी ब्लैक आउट किया गया। पठानकोट और फिरोजपुर में रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं। दोनों जगह पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। अमृतसर, फाजिल्का में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। ये विस्फोट ऐसे समय में हुए हैं, जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत इस सप्ताह के शुरू में पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी हो रही है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”जहां मैं हूं, वहां से रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें, शायद भारी तोपों की, सुनी जा सकती हैं।” उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ”जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है।”
इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की जम्मू समेत कई शहरों में हमले की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए भारत में 36 जगहों पर 400 ड्रोन भेजे थे, जिन्हें आसमान में ही भारतीय सेना ने मार गिराया था। पाक की नापाक साजिश पर भारत सरकार ने कहा है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के चार वायु रक्षा ठिकानों पर जोरदार कार्रवाई की।
भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने हमले के दौरान जानबूझ कर नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया और नागरिक विमानों का ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री, सेना की कर्नल सौफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शुक्रवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में पहलगाम हमले के बाद सशस्त्र सेनाओं द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।
पंजाब के पठानकोट और अमृतसर में शुक्रवार रात पाकिसतानी ड्रोन देखे गए हैं। पठानकोट के एयरबेस के पास से धमाकों की आवाज भी आई है। भारतीय सेना का एयर डिफेंस सिस्टम तुरंत इन ड्रोन को जवाबी हमला देने के लिए तैयार हो गया। कुछ ही पलों में इन ड्रोनों को मार गिराया गया। पठानकोट में ड्रोन देखे जाने के बाद अमृतसर में ब्लैकआउट के बाद लगातार सायरन बजने लगे। अमृतसर में भी ड्रोन देखे गए हैं।
पठानकोट में बजे सायरन
ड्रोन देखे जाने के बाद पठानकोट में धमाकों की भी आवाज आई है। इसके बाद पठानकोट में सायरन बजने लगे। भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह अलर्ट हो गया। पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जा रहा है।
अमृतसर एयरपोर्ट को किया गया ब्लैकआउट
अमृतसर में ड्रोन देखे जाने के बाद यहां के एयरपोर्ट को पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है। सेना को एयरपोर्ट के साथ ही चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर में दिखे इन ड्रोन को मार गिराया है।
तुर्की के बने हुए हैं ड्रोन
भारतीय सेना ने आज ही बताया कि पाकिस्तान से जो ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। वह ड्रोन तुर्की के बने हुए हैं। इनमें सिर्फ कैमरों को लगाया गया है। इन ड्रोन में कोई एक्सप्लोसिव (बारूद) नहीं है। पाकिस्तान द्वारा इन ड्रोनों को जासूसी के लिए भेजा जा रहा है।
भारत और उसके उग्र पड़ोसी पाकिस्तान के मध्य युद्ध की आशंका के बीच राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बाड़मेर और जैसलमेर में स्थिति तनावपूर्ण है। दोनों जिलों में आज फिर ड्रोन एक्टिविटी दिखाई दी है। बाड़मेर के आसमान में विमान और ड्रोन जैसी चीज देखी गई है। शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट है। सायरन के साथ तेज धमाकों की आवाज सुनी जा रही है। यहां पुलिस मुवमेंट भी तेज हो गया है। पूरे शहर में पहले से ही रेड अलर्ट जारी है।
कलेक्टर ने सभी को घर में रहने की दी हिदायत
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने की हिदायत दी है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार दो दिन राजस्थान में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया है।
जैसलमेर में आसमान में संदिग्ध गतिविधि
जैसेलमेर के पोकरण में भी तेज धमाके और ड्रोन अटैक हो रहे हैं। यहां आसमान में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही है। आसमान में तेज रोशनी और धमाके सुने जा रहे हैं। जैसलमेर के पटवा हवेली के पास भी तेज धमाका सुना गया है। जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर टारगेट पर नजर रखी जा रही है। साथ ही यहां पुलिस-प्रशासन की गश्त तेज हो गई है। गौरतलब है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना रहा है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत के खिलाफ हमले कर रहा है और नए हमलों को अंजाम देने की फिराक में है।