वनडे फॉर्मेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान आगे पर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत ने खूब धोया

0
7

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो उसमें पाकिस्तान की टीम आगे दिखती है लेकिन जब आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डालते हैं तो भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी को जमकर धोया है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है। भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में 13 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं, जिसमें भारत ने 10 और पाकिस्तान ने सिर्फ 3 में जीत हासिल की है। इनमें 8 मैच वन डे वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच हुए हैं, जिसमें भारत ने सभी 8 मैच जीते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी में 5 बार दोनों देशों के बीच मुकाबला हुआ है। यहां पाकिस्तान ने 3 और भारत ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें आखिरी बार 2017 के फाइनल में आमने-सामने खेली थीं, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी। हेड टू डेड वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 135 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 57 मैचों में भारत को जीत मिली है, वहीं 73 मैच पाकिस्तान के नाम रहे हैं। वहीं पांच मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here