पाकिस्तान की फजीहत : अजलान शाह के लिए टीम को नहीं बुलाया गया, कंगाल पड़ोसी नहीं कर पाया बकाए का भुगतान

0
10

– अक्टूबर 2023 में टीम के साथ मलेशिया गए पीएचएफ के पदाधिकारियों ने परिवार समेत मुफ्त में जमकर सुविधाओं का मजा लिया

बुरे दिन आते हैं तो चारों तरफ से आते हैं। भारत के साथ आर्थिक रूप से जर्जर पाकिस्तान पहले ही युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, अब खबर है कि उसकी कंगाली का असर उसके खेलों पर भी पड़ रहा है। मलेशिया में होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप के लिए पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) पिछले बकाए का भुगतान नहीं कर सका, इस वजह से इस साल उसे टूर्नामेंट के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया।

बता दें कि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन ने जोहर हॉकी संघ को 10,349 अमेरिकी डॉलर के बकाए का भुगतान नहीं किया है। इस वजह से उसे मलेशिया हॉकी महासंघ की ओर से यह झटका दिया गया है। सुल्तान अजलान शाह कप का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक इपोह में होना है।

दरअसल आर्थिक रूप से खस्ताहाल पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के पदाधिकारी किसी भी टूर को पिकनिक की तरह लेते हैं और अक्सर अपने परिवार को मेजबान के खर्चे पर घुमाने ले जाते हैं। पाकिस्तानी टीम जोहर हॉकी कप खेलने के लिए मलेशिया गई थी पाकिस्तानी हॉकी टीम के साथ भी उनके फेडरेशन के पदाधिकारियों और ऑफीसियलों का परिवार भी गया था।

पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन के एक सूत्र ने कहा कि जोहर संघ ने पीएचएफ को आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें अक्टूबर 2023 में टीम के साथ मलेशिया गए पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन अधिकारियों और उनके परिवारों के आवास, सफर और अन्य खर्चों के लिए भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में कड़े शब्दों में में बताया गया है।

सूत्र ने बताया कि टीम के ठहरने और अन्य खर्चों का वहन आयोजकों को उठाना था, लेकिन पीएचएफ के अधिकारियों को बता दिया गया था कि उन्हें अपने सभी खर्च खुद ही उठाने होंगे। ये अधिकारी भी उसी आलीशान होटल में रुके थे जहां टीमें ठहरी हुई थीं। इन्होंने परिवार समेत जमकर सुविधाओं का मजा लिया, इसमें पीएचएफ के पूर्व अध्यक्ष भी शामिल थे।

सूत्र ने कहा कि पीएचएफ के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी टीम इस मामले को लेकर शर्मशार है, क्योंकि फेडरेशन पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उन्हें पीएचएफ के पूर्व अधिकारियों द्वारा किए गए इन खर्चों के बारे में जानकारी नहीं थी। जोहर संघ ने पहले ही इस मुद्दे को मलेशिया महासंघ के समक्ष उठाया है और धमकी दी है कि अगर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे इस मामले को इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के समक्ष ले जाएंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here