पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी

0
4

पाकिस्तान इस साल भारत में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए उसकी महिला टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस साल 29 सितंबर से 26 अक्तूबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट का गतविजेता है।

चैम्पियंस ट्रॉफी में ही बीसीसीआई, पीसीबी के बीच यह तय हो चुका था कि अब दोनों देश एक दूसरे की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में अपने मुकाबले तटस्थ स्थलों पर ही खेलेंगे। इसी समझौते के तहत इस साल हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किए जाने के चलते पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। नकवी ने कहा कि न्यूट्रल वेन्यू का चयन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करेंगे।

नकवी ने कहा, “जिस तरह भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में नहीं खेला और उन्हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने दिया गया वैसे ही हम भी जो भी न्यूट्रल वेन्यू तय किया जाएगा वहां खेलेंगे। जब एक समझौता हुआ है तो उसका पालन किया जाना जरूरी है।”

हाइब्रिड मॉडल के अनुसार 2027 तक भारत या पाकिस्तान में आयोजित होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के देश में खेलने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे। पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में सभी पांच मुकाबले जीत कर वनडे वर्ल्ड कप में प्रवेश किया है।

पाकिस्तान और मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका इस वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी। नकवी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उन्होंने कहा कि जल्द ही टीम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।

नकवी ने कहा, “इस टीम ने दिखाया है कि कैसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाया जाता है और एक टीम के रूप में खेला जाता है। मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं।”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here