लखनऊ। लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा था। यह सभी खिलाड़ी 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में अपने हुनर का जलवा दिखाने के लिए तैयार थे।
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में पुरुष व महिला 10 किमी.रेस में क्रमश: यूपी पुलिस के पंकज कुमार व ममता पाल ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित स्पर्धाओं में पुरुष 10 किमी. में पंकज कुमार ने 31:13.00 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया।
वाराणसी के रिंकू सिंह 31:14.00 के समय के साथ दूसरे व आगरा के मनीष राजपूत 31:25.00 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला 10 किमी. में यूपी पुलिस की ममता पाल 35:28.00 के समय के साथ पहले, वाराणसी की रीमा पटेल 35:56.00 के समय के साथ दूसरे व यूपी पुलिस की नीतू कुमारी 36:11.00 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।
पुरुष वर्ग की अन्य स्पर्धाओं में बालक अंडर-20 (8 किमी.) में फिरोजाबाद के मोनू कुमार ने 25:07.00 के समय के साथ स्वर्ण, बुलंदशहर के जैनू कुमार ने 25:10.00 के समय के साथ रजत व वाराणसी के आकाश पटेल ने 25:18.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालक अंडर-18 (6 किमी.) में मथुरा के भीखू ने 18:59.00 के समय के साथ स्वर्ण, गाजीपुर के अभिषेक कुमार ने 19:09.00 के समय के साथ रजत व आगरा के धीरज कुमार ने 19:28.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालक अंडर-16 (2 किमी.) में प्रयागराज के छोटकू सेन ने 6:04.00 के समय के साथ स्वर्ण, चंदौली के दीपक पटेल ने 6:05.00 के समय के साथ रजत व बुलंदशहर के सुनील कुमार ने 6:06.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालिका अंडर-20 (6 किमी.) में कौशांबी की सुनीता देवी ने 22:50.00 के समय के साथ स्वर्ण, लखनऊ की प्रतीक्षा यादव नें 23:44.00 के समय के साथ रजत व चंदौली की प्रतिमा वर्मा ने 24:09.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालिका अंडर-18 (4 किमी.) में अलीगढ़ की अंशू ने 14:54.00 के समय के साथ स्वर्ण, प्रतापगढ़ की शिवानी साहू ने 15:06.00 के समय के साथ रजत व लखनऊ की प्रतिज्ञा पन्ना ने 15:25.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।
बालिका अंडर-16 (2 किमी.) में कुशीनगर की सरिता कुमारी ने 7:24.00 के समय के साथ स्वर्ण, हापुड़ की वंशिका ने 7:48.00 के समय के साथ रजत व लखनऊ की रचना मौर्या ने 7:49.00 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।चैंपियनशिप के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों का कई दिग्गजों ने अपनी मौजूदगी से उत्साह बढ़ाया।
इसमें ओलंपियन एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह, अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाबचंद, इंटरनेशनरल एथलीट सुमन देवी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व यूपी पुलिस में कार्यरत जटाशंकर एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बाबा दीन चौधरी भी मौजूद रहे। इन सभी ने आयोजन समिति की इस बात के लिए सराहना की कि उसने पहली बार इस स्तर की चैंपियपनशिप के प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए निवास व खाने की व्यवस्था की ।
सभी ने मुक्त कंठ से आयोजन के दौरान दी गई सुविधाओं को उच्च स्तर का बताते हुए लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण को इस बात के लिए साधुवाद दिया।
उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहली बार उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने इस चैंपियनशिप के लिए ऑनलाइन एंट्री सिस्टम लागू किया था। उन्होंने बताया कि भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन एंट्री सिस्टम से खिलाड़ी भारतीय एथलेटिक्स संघ के पटल पर अपने को रजिस्टर कर सकेंगे। इससे करेंगे। इससे अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी कम आयु वर्ग में खेलने के लिए आने से रोके जा सकेंगे।
इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश पुलिस व स्पोर्ट्स कॉलेज सहित 55 जिलों की जिला यूनिट के लगभग 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।इस चैंपियनशिप के आधार पर चयनित उत्तर प्रदेश की टीम 12 जनवरी 2025 को मेरठ में होने वाली 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में में प्रतिभाग करेगी।