चेन्नई। पाकिस्तान की कई टुकड़ों में बिखरी टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप कर भारत के खिलाफ जीत के सपने देखने वाली बांग्लादेश की टीम का जब यहां एमए चिदम्बरम में हकीकत से सामना हुआ था तो उसके कॉलर गिर गए। मैच के तीसरे ही दिन टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट को अपने पंजे में जकड़ लिया है।
चेपॉक में शुभमन गिल, ऋषभ पंत के शतक और पहली पारी में शतक जड़ भारत को इस मैच में ड्राइविंग सीट पकड़ाने वाले रविचंद्रन अश्विन की फिरकी ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम को लौटाकर जीत के काफी करीब पहुंचा दिया है।
भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया। स्टंप्स के समय बांग्लादेश का दूसरी पारी में स्कोर 37.2 ओवर में 158/4 था। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नाबाद हैं। मुश्फिकुर रहीम और मोमिनुल हक ने 13-13 रन का योगदान दिया। शादमान इस्लाम ने 35 और जाकिर हसन ने 33 रन बनाए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया है।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। गिल 176 गेंदों में 119 रन बनाकर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पंत ने 128 गेंदों में 109 रन जुटाए। केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बैटिंग करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 376 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गया। भारत को पहली पारी के बाद 227 रनों की बढ़त मिली थी।
बांग्लादेश को अब इस टेस्ट में हार से बचने के लिए किसी अनहोनी का ही सहारा है। उसका शीर्षक्रम पवेलियन में है। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और शाकिब अल हसन की जोड़ी इस संघर्ष को कितना लम्बा खींच सकती है यह चौथे दिन का खेल ही बताएगा।