पर्सनल वारियर्स ने आसानी से जीता उद्घाटन मुकाबला

0
43

लखनऊ। पर्सनल वारियर्स ने इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबाल टूर्नामेंट  के पहले दिन ऑपरेटिंग एवेंजर्स के खिलाफ 21-17, 21-15 की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर  दिन के दूसरे मुकाबले में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स को तीन सेट तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 25-16, 19-25, 15-7 से हराया।

इंटर डिपार्टमेंटल वॉलीबाल टूर्नामेंट

एक अन्य मुकाबला भी संघर्षपूर्ण रहा जिसमें इलेक्ट्रिक वारियर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडर बोल्ट्स को 15-11, 15-18, 15-7 से पराजित करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में मेडिकल हीरोज ने ऑपरेटिंग एवेंजर्स को 15-0, 15-3 से  और ट्रैक्शन टाइगर्स ने मैकेनिकल मावरिक्स को 15-6, 15-9 से हराकर पूरे अंक जुटाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here