पर्थ टेस्ट : ऑप्टस स्टेडियम में कुछ घंटों बाद 2018 में मिली शिकस्त का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

0
11

-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें तैयार, विराट कोहली की फॉर्म पर निगाह
– प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं देवदत्त पड्डिकल, ध्रुव जुरैल और नीतीश कुमार रेड्डी

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया और मेजबान आस्ट्रेलिया की टीमें तैयार हैं। टीम इंडिया इस मैदान में खेले एक मात्र टेस्ट में 2018 में हार का बदला चुकाने के लिए उतरेगी, जबकि मेजबान टीम यहां टीम इंडिया के खिलाफ एक और जीत के साथ स्कोर 2-0 करने का प्रयास करेगी। इस मैच में विराट कोहली की फॉर्म पर दोनों टीमों की नजरें रहेंगी, क्योंकि यदि वे चलते हैं तो सीरीज का परिणाम तय कर सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन की घोषणा सुबह टॉस से पहले

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि प्लेइंग इलेवन की घोषणा शुक्रवार सुबह टॉस से पहले ही की जाएगी। यशस्वी जयसवाल के साथ अनुभवी केएल राहुल के ही दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रहने की संभावना है। इसका मतलब होगा कि अभिमन्यु ईश्वरन को अभी अपने डेब्यू के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा 24 नवम्बर को आस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

पहले टेस्ट की टीम में शामिल हुए खब्बू बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल

टीम इंडिया में शामिल किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल सुबह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नजर आ सकते हैं। पड्डिकल के घायल शुभमन गिल की जगह नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरने की संभावना है। बीसीसीआई ने भी उनको पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि कर दी है। पड्डिकल यदि खेलते हैं तो यह उनका दूसरा टेस्ट होगा। पहला टेस्ट उन्होंने इसी साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार अर्द्धशतक (65) ठोका था।

विराट कोहली ठोक चुके हैं ऑप्टस स्टेडियम में शतक

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में विराट कोहली ने शानदार शतक (123) जड़ा था हालांकि टीम इंडिया यह मैच हार गई थी। इस बार कोहली उस फॉर्म के साथ आस्ट्रेलिया नहीं आएं हैं, जिस फॉर्म के साथ 2018 में पहुंचे थे। इस बार उनके बल्ले की परीक्षा होनी है। साथ ही उनकी फॉर्म पर ही टीम इंडिया का प्रदर्शन भी टिका है। कोहली इस मैच में नम्बर चार पर ही बल्लेबाजी करने उतरेंगे। रिषभ पंत इसके बाद उतरेंगे, जबकि इसके बाद छह नम्बर पर ध्रुव जुरेल को सरफराज खान पर तरजीह मिलना तय है।

ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को भी मिल सकता है मौका

नीतीश रेड्डी को भी मौका मिलने की संभावना है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट इस विकेट पर ऑलराउंडरों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहेगा। रवि चन्द्रन अश्विन जिन्होंने पिछली बार अपनी बल्लेबाजी से सिडनी टेस्ट बचाने में मदद की थी। इसके अलावा तीन मैचों में 12 विकेट भी लिए थे। आस्ट्रेलिया के पास कई बाए हाथ के बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने आस्ट्रेलिया में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को भी काफी परेशान किया था, इसलिए उनको बुमराह अपनी इलेवन में देखना पसंद करेंगे। हालांकि वाशिंगटन सुंदर भी गेंद और बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और हर्षित राणा में से किसको मौका?

बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और इंडिया ए की तरफ से आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। हालांकि आकाश दीप भी बेहतर विकल्प हैं। पिछली दो सीरीज में जब कप्तान ने उन पर भरोसा जताया, तब उन्हें विकेट लेकर दिया था। कोच गौतम गंभीर की पसंद हर्षित राणा यदि प्रसिद्ध और आकाशदीप की बजाए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा दिखें तो चौंकिएगा नहीं।

हेजलवुड, कमिंस और मिचेल स्टार्क ले सकते हैं कड़ी परीक्षा

पर्थ में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क कड़ी परीक्षा ले सकते हैं, जबकि भारतीय गेंदबाजों के सामने नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श को जल्द पवेलियन भेजने की चुनौती होगी।

एक बार फिर दो तेज गेंदबाज करेंगे टीम का नेतृत्व

पर्थ टेस्ट में जब जसप्रीत बुमराह कल सुबह टॉस के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के साथ मैदान में उतरेंगे तो मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इस तरह बुमराह और कमिंस मिलकर टेस्ट में अनोखा कीर्तिमान रच देंगे। पर्थ टेस्ट में टॉस के दौरान एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। कम मौके आए हैं जब दोनों टीमों से टॉस के लिए तेज गेंदबाज पहुंचे हों। दोनों कल सुबह टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे तो यह नजारा दर्शनीय होगा।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कब-कब ऐसा हुआ

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 5 बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में दोनों ही कप्तान तेज गेंदबाज रहे हैं। 1982 में बॉब विलिस (इंग्लैंड) बनाम इमरान खान (पाकिस्तान), बर्मिंघम टेस्ट में टॉस के लिए उतरे थे। अन्य मौके तब आए जब वसीम अकरम (पाकिस्तान) और कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज), 1997 के पेशावर टेस्ट, हीथ स्ट्रीक (जिम्बाब्वे) और शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका), 2001 बुलावायो टेस्ट, जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज) और सुरंगा लकमल (श्रीलंका), 2018 ब्रिजटाउन टेस्ट और पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) व टिम साउदी (न्यूजीलैंड), 2024 क्राइस्टचर्च में टॉस करने उतरे थे।

पहले टेस्ट की यह रहेगी टाइमिंग और यहां देख सकते हैं

भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर टॉस होगा, 7 बजकर 50 मिनट से 9 बजकर 50 मिनट तक पहले सेशन का खेल होगा। लंच के बाद 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा। टी ब्रेक के बाद 12 बजकर 50 मिनट से अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट स्टंप्स के समय तक चलेगा। इस टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखी जा सकेगी।

दोनों टीमों की संभावित एकादश इन खिलाड़ियों में से होगी –

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अभिमन्यु ईश्वरन।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here