– क्लार्क ने लिए छह विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी एक बार फिर बने टीम इंडिया के लिए संकट मोचक
– आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट खोकर 86 रन बनाए, टीम इंडिया के स्कोर से अभी 94 रन पीछे
पर्थ टेस्ट बुरी तरह हारने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में पलटवार करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी को न सिर्फ 180 रनों पर समेट दिया, बल्कि इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 86 रन भी बना लिए। मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैक्सवीनी 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया अब भारत की पहली पारी से 94 रन पीछे है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा (13) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पहले बल्लेबाजी का फैसला रास नहीं आया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला टीम इंडिया को रास नहीं आया और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर उसके स्टार ओपनर यशस्वी जयसवाल को लौटाकर भारतीय फैन्स को चौंका दिया। हालांकि इसके बाद केएल राहुल (37) और शुभमन गिल (31) ने अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच दूसरे विकेट पर 69 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली (7) का इस मैदान पर पिछला रिकॉर्ड देखते हुए उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी स्टार्क ने स्लिप पर स्मिथ के हाथों कैच करवाकर जल्दी ही चलता किया। भारत ने 16 गेंदों के अंदर राहुल, कोहली और गिल के विकेट खोए। रिषभ पन्त (21) ने भी कुछ समय क्रीज पर बिताया।
नीतीश रेड्डी की विस्फोटक पारी ने फिर इज्जत बचाई
टीम इंडिया एक समय अपने छह विकेट केवल 106 रनों पर खो चुकी थी। स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे भारतीय पारी पूरी तरह बिखर गई। छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा (1) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। इसके बाद नीतीश रेड्डी (42) और आर. अश्विन (22) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को कुछ सम्मान दिलाने की कोशिश की। नीतीश रेड्डी ने अश्विन का विकेट गिरने के बाद विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और तीन चौक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने बोलैंड पर रिवर्स स्वीप पर भी एक छक्का जड़ा। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पंजा खोला। नीतीश ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भी सर्वाधिक स्कोर बनाया था।
अचानक बंद हो गई फ्लड लाइट्स
मैच के दौरान तीसरे सेशन में दो बार फ्लड लाइट्स ने धोखा दिया। इस दौरान करोड़ों दर्शक टीवी और मैदान पर लाइव मैच देख रहे थे, इसी बीच अचानक लाइट चली गई और अंधेरा हो गया। ये घटना 18वें ओवर में हुई, भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे। वे इस ओवर की दो ही गेंद फेंक पाए थे कि एक फ्लड लाइट को छोड़कर बाकी सभी बंद हो गइंर्। इससे खेल में अचानक रुकावट आई। हालांकि कुछ ही देर बाद ये फिर से चालू हो गई। हर्षित राणा ने दो ही गेंदें और डाली थीं कि अचानक फिर लाइट चली गई। फिर से खेल में रुक गया।