खिलाड़ियों ने मनाई होली, पीसीए ने दिया प्राकृतिक रंगों के उपयोग का संदेश

0
11

लखनऊ। प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने के संदेश के साथ पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जनेश्वर मिश्रा पार्क गोमतीनगर स्थित चायवाला.कॉम के स्टाल पर हुए समारोह में खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया, गले मिले और होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल सलिल सेठ (जीओसी, लखनऊ सब एरिया) ने सभी से केमिकल युक्त रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल की अपील की। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और एकता का प्रतीक है, और यदि इसे पर्यावरण के अनुकूल तरीके से मनाया जाए, तो इसका आनंद दोगुना हो जाएगा। पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश वर्मा और महासचिव डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

महासचिव डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि रंगों की यह बयार सिर्फ खुशियां ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक भी है। आइए, इस बार प्राकृतिक रंगों से होली खेलें और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

इस मौके पर फगुआ गीतों का सभी ने आनंद लिया और जमकर झूमे। इस अवसर पर ब्रिगेडियर पारितोष शाह, कर्नल रईस, पुष्पा वर्मा, राशि पाण्डेय, आराध्या पाण्डेय, रेनू , रवि, राजिंदर, कवल दीप, रिया, प्रभात रंजन, राकेश पाण्डेय, आरपी सिंह, राजीव गुप्ता, संदीप जोशी व संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here