
लखनऊ। राजधानी के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता आईटीएफ जे 30 में देश विदेश के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है।
उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) विगत वर्षों की भांति इस बार भी आईटीएफ जे-30 प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में कर रहा है। प्रतियोगिता विजयंतखंड मिनी स्टेडियम, लखनऊ में 10 मई से 17 मई तक खेली जाएगी।
बालक और बालिका वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब अमरीका, ब्रिटेन, चीन, कोरिया, जापान, ताइवान समेत कई देशों के खिलाड़ियों ने अपनी एंट्री भेजी थी। भारत पाकिस्तान तनाव के कारण साइन इन के आखिरी दिन विदेशी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता से अपने नाम वापस ले लिए।
अब अंडर 18 वर्ग में भारत के शीर्ष वरियता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। खिलाडियों में दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना समेत देश के टॉप खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खिताबी जंग में हिस्सा लेंगे।
आईटीएफ जे30 के आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री समित केसरी ने बताया कि हमने हर तरह से तैयारी कर रखी है और हम अपने खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।
इस के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले शनिवार से शुरु होंगे। वहीं मेन ड्रा के मुकाबले 12 मई से खेले जाएंगे। यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के मुख्य दौर के साथ ही औपचारिक उद्घाटन सोमवार को होगा। उद्घाटन प्रसार भारती के प्रेसीडेंट नवनीत सहगल करेंगे।