लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ शुक्रवार से सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप -2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 17 से 20 जनवरी, 2025 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन व पंजीकरण किया गया।
मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में 17 जनवरी से होगी शुरुआत
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू और सचिव राजकुमार ने बताया कि मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित इस चैंपियनशिप में खिलाड़ी क्योरगी और पूमसे की विभिन्न श्रेणियों में 107 स्वर्ण, 107 रजत और 214 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
क्योरगी व पूमसे में दांव पर लगे 107 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे खिलाड़ी
चैंपियनशिप में क्योरगी के 82 वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। चैंपियनशिप में पूमसे की स्पर्धा 17 जनवरी से शुरू होगी। वहीं क्योरगी की स्पर्धाओं का शुभारंभ 18 जनवरी से होगा।
चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन भी 18 जनवरी को होगा। चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम में 6 मैट एरिना तैयार किए गए है और यहां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम के थर्ड जनरेशन का उपयोग किया जाएगा। चैंपियनशिप में 24 राज्यों व इकाईयों की टीमों से 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कुमाऊं रेजीमेंट और सर्विसेज के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।