एलपीएस आनंद शाखा के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 2 स्वर्ण सहित 6 पदक

0
9

लखनऊ। लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कानपुर में गत 10 से 13 अप्रैल 2025 तक आयोजित ओपन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के सब जूनियर वर्ग में परचम लहराते हुए 2 स्वर्ण, 2 रजत व दो कांस्य पदक जीते।

चैंपियनशिप में लखनऊ ताइक्वांडो टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए सब जूनियर व्यक्तिगत पूमसे में संस्कार शुक्ला व मयंक तिवारी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। दिव्य राजवंश ने सब जूनियर क्योरगी के बालक अंडर-20 किग्रा वर्ग में और पूमसे के पीवी वर्ग में रजत पदक जीता।

कांस्य पदक बालक सब जूनियर क्योरगी के अंडर-30 किग्रा भार वर्ग में अनुभव तिवारी और पूमसे में पीवी वर्ग में विनायक राजवंश को मिला। कानपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में आयोजित इस चैंपियनशिप में 22 जिलों के लगभग 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसके पदक विजेताओं को डा.रजत आदित्य दीक्षित (कोषाध्यक्ष इंडिया ताइक्वांडो व सचिव उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी) ने पुरस्कार वितरित किए।

ये सभी खिलाड़ी वर्तमान समय में मास्टर अतुल यादव से लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर शाखा में ताइक्वांडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन पदक विजेताओं को स्कूल की प्रधानाचार्या मीना तिवारी, प्राइमरी इंचार्ज अपर्णा चौधरी व सभी अध्यापक गणों ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here