क्रिकेट में इन चार बदले नियमों को अच्छी तरह समझ लें खिलाड़ी

0
141

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी से पहले क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशन को लेकर चार बदलाव किए हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को इन बदलावों के बारे में सभी स्टेट एसोसिएशनों को जानकारी दे दी है। हालांकि अभी अधिकांश खिलाड़ियों को नियमों में हुए इन संशोधनों के बारे में खास जानकारी नहीं है, क्योंकि रणजी का नया सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है।

बीसीसीआई का कहना है कि अगर कोई बल्लेबाज बिना चोट के किसी अन्य कारण से रिटायर हो जाता है, तो उसे तुरंत आउट मान लिया जाएगा, यानी वह उस पारी में दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर पाएगा, भले ही विरोधी टीम के कप्तान को उसके वापस लौटने में कोई परेशानी ना हो।

1- चोट, बीमारी या अपरिहार्य कारण के अलावा किसी भी कारण से रिटायर होने वाला बल्लेबाज को रिटायर होते ही तुरंत आउट माना जाएगा और और विरोधी कप्तान की सहमति से भी उसे बल्लेबाजी पर लौटने का विकल्प नहीं मिलेगा

2- गेंदबाजी में, यदि किसी टीम ने गेंद पर लार लगाई है तो पेनल्टी लगाने के अलावा गेंद को तुरंत बदलना होगा।

3- बीसीसीआई ने ओवर थ्रो से मिलने वाले रनों के नियम में भी बदलाव किया है। नए संशोधित नियम के अनुसार जब बल्लेबाज रन पूरा करने के बाद रुक जाता है और फिर ओवर थ्रो से बल्लेबाजों के एक दूसरे को क्रॉस करने से पहले ही गेंद सीमा रेखा के पार हो जाती है तो केवल चार रन ही मिलेंगे। बीसीसीआई ने कहा है कि यह आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान हुए समझौते के तहत है।

4- एक और बदलाव सीके नायडू कंपटीशन से प्वाइंट्स आवंटन से संबंधित है. नए नियम में दो परस्थितिि बताई गई हैं-

परिस्थिति-1: टीम ए पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 98 ओवरों में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उन्हें 4 बल्लेबाजी अंक मिलेंगे। वहीं फील्डिंग करते समय टीम ए को 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे, जिसके परिणामस्वरूप टीम ए का स्कोर अब 98 ओवरों में 403 हो जाता है, टीम ए को अब 5 बल्लेबाजी अंक मिलेंगे।

परिस्थिति 2: वहीं टीम ए पहले बल्लेबाजी करती है और 100.1 ओवर में 398 रन पर ऑल आउट हो जाती है तो उन्हें 4 बल्लेबाजी अंक मिलेंगे। वहीं टीम ‘ए’ को फील्डिग करते समय 5 पेनल्टी रन मिलते थे, जिसके परिणामस्वरूप टीम ए का स्कोर अब 100.1 ओवर में 403 हो जाता है तो उन्हें 5वां बल्लेबाजी अंक नहीं मिलेगा।

कहां-कहां लागू होगा नियम
यह नियम बीसीसीआई के सभी घरेलू मैचों के लिए लागू होगा। यह नया नियम सभी मल्टी-डे मैचों और सभी लिमिटेड ओवर्स के मैचों के लिए भी लागू होगा। बीसीसीआई ने कहा है कि यह नियम सुपर ओवर की सिचुएशन में भी लागू हो सकता है। यानी क्रिकेट खेलते वक्त अब खिलाड़ियों को इन नियमों की खास तौर से जानकारी होनी चाहिए।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here