पुलिस आयुक्त अखिल कुमार का नाबाद तूफानी शतक, सीपी ने मीडिया इलेवन को दी 52 रनों से करारी शिकस्त

0
10

कानपुर। कानपुर के टीएसएच पालिका ग्राउंड पर 8 मई को खेले गए क्रिकेट मुकाबले में सीपी इलेवन ने मीडिया इलेवन को 52 रनों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। मैच का मुख्य आकर्षण रहे कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, जिन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का शतकीय जौहर दिखाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीपी इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 237 रन बनाकर 7 विकेट खोए। टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने पारी को पूरी तरह मोड़ दिया। उन्होंने महज 66 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट रहा 187.88, जो किसी भी बड़े मैच के लिहाज़ से बेहद प्रभावशाली है। उनके अलावा अक्षत दीक्षित ने 47 रन (20 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और सिमर ने 44 रन (40 गेंद) बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

मीडिया इलेवन के गेंदबाज़ों के लिए यह दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहा। हालांकि अनुराग श्रीवास्तव अन्ना ने 3 विकेट लेकर थोड़ी राहत दिलाई, लेकिन अन्य गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया इलेवन की टीम 185 रन ही बना सकी। गौरव श्रीवास्तव (27), शुभम दीक्षित (42) और अक्षत दीक्षित (47) ने अच्छा प्रयास किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। कप्तान सिमर ने 44 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। सीपी इलेवन की ओर से गौरंग राठी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि राजेश कुमार और सुधीर कमल ने भी 1-1 विकेट चटकाया। अखिल कुमार को “प्लेयर ऑफ द मैच” घोषित किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here