तीनों सेनाओं को पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी खुली छूट

0
6

पाकिस्तान पर अब थल सेना, वायुसेना और नभ सेना तय करेंगी कि कब कैसे और कहां एक्शन लेना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हुई अहम बैठक में अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने 25 सैलानियों और एक स्थानीय नागरिक समेत 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था। इसके बाद अगले दिन यानि 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई और अब बुधवार को फिर सीसीएस की महत्वपूणर्ण बैठक है।

यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दे दी है। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को हुई सीसीएस की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक की थी. अब सैन्य कार्रवाई की बारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ डेढ़ घंटे बैठक चली। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेना प्रमुख से कह दिया है कि सेना जैसे चाहे वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here