रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने जीती महिला वर्ग की ट्रॉफी

0
34

लखनऊ। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने 8वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – मध्य ज़ोन जोनल राउंड में महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली। वहीं पुरुषों में रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) मेरठ चैंपियन बनी।

8वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता – मध्य ज़ोन जोनल राउंड

रक्षा लेखा खेल नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूर्या खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के बुधवार शाम फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग के फाइनल में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने रक्षा लेखा नियंत्रक जबलपुर को सीधे सेटों में 25-10, 25-13 से हराया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) मेरठ को संघर्ष के बाद जीत मिली, जिसने रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन संवितरण) मेरठ को तीन सेट तक चले मैच में 25-15, 20-25, 25-13 से हराकर खिताब जीता।

पुरस्कार वितरण समारोह में संजय कुमार चौधरी (आईडीएएस, रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ, हरिहर मिश्रा (आईडीएएस, रक्षा लेखा नियंत्रक, एकीकृत वित्तीय सलाहकार (मध्य कमान) लखनऊ एवं एवं संयुक्त एकीकृत वित्तीय सलाहकार हिमांशु त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को पुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेना तथा सिविल सेवाओं के विशिष्ट अधिकारी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here