पुणे टेस्ट : भारत के सामने सीरीज बचाने का संकट, हारे तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना मुश्किल

0
11

-न्यूजीलैंड ने 103 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी में पांच विकेट पर 198 रन बनाए
-वाशिंगटन सुंदर को दूसरी पारी में भी चार विकेट मिले, मैच में अब तक 11 विकेट ले चुके

पुणे। बेहद शर्मनाक प्रदर्शन, क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली स्पिनर की फुल टॉस गेंद पर बोल्ड होते हैं तो शुभमन गिल और रिषभ पंत गेंद की लाइन भटक रहे हैं। ये तीन ही क्यों लगता है कि सभी भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर मिचेल सेंटनर के सामने नौसिखिये नजर आ रहे थे। वे उस स्पिन को खेलना ही भूल चुके हैं जिसके सामने कभी भारत के बल्लेबाज दीवार और चट्टान कहलाया करते थे। वषार्ें तक तेज गेंदबाजी के सामने घबराने वाले भारतीय बल्लेबाजों को अब हर देश के दोयम दर्जे के स्पिनर भी नचा रहे हैं।

न्यूजीलैंड की लीड 301 तक पहुंच चुकी

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज हारने के कगार पर खड़ी दिख रही है। भारत को पहली पारी में सिर्फ 156 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 198 रनों पर पांच विकेट खोकर अपनी लीड 301 तक पहुंचा चुकी है। उसके शेष बल्लेबाज इस लीड को कहां तक खींचेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन यदि दूसरी पारी में भारत ने अंदाज बदलकर बल्लेबाजी नहीं की तो यह सीरीज तो हाथ से निकलेगी ही, उसका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलना भी खतरे में पड़ जाएगा।

अब तो घर पर सीरीज हारने का भी खतरा

भारतीय टीम बांग्लादेश की तरह ही न्यूजीलैंड पर भी क्लीन स्वीप कर आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने की तैयारी कर रही थी लेकिन यहां तो उसे घर पर ही सीरीज हारने का खतरा हो गया है। बेंगलुरू से भारतीय टीम पर राहू की दशा शुरू हो गई थी। इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में केवल 46 रन बनाकर आउट हो गई थी और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया पर 356 रनों की बढ़त ले ली थी यहां भी मेहमान टीम को पहली पारी के आधार पर 103 रनों की बढ़त मिल गई। ऐसा लग रहा है जैसे कि बेंगलुरू टेस्ट का रिप्ले यहां भी चल रहा हो।

पिछले 23 सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ

इससे पहले आखिरी बार साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैचों में टीम इंडिया पर लीड ली थी। तब मुंबई के वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की लीड ली थी और इसके बाद कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 274 रनों की लीड लेने में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सफलता हासिल की थी। लेकिन उसके बाद घरेलू सीरीज में कभी ऐसा नहीं हुआ।

तब डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना भी टूट जाएगा

भारतीय टीम अभी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन अगर ये मैच हाथ से गया तो टीम इंडिया को भारी नुकसान होगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सारे मैच जीतने होंगे। यह लगभग असंभव सा टॉस्क होगा, क्योंकि यहां तो घर पर ही जीतने के लाले पड़े हुए हैं।

लंच से पहले ही स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई

सुबह जब भारत ने पहले दिन के स्कोर एक विकेट पर 16 रन से आगे खेलना शुरू किया तो भारत की लम्बी बैटिंग को देखते हुए उम्मीद थी कि भारत स्थिति संभाल लेगा। लेकिन लंच तक सब कुछ हाथे से जाता दिखा। कीवी टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर की गेंदों ने जल्दी ही विकेट पर कमाल दिखाना शुरू कर दिया। न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी में 259 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी लेकिन भारतीय अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन बनाकर लौट गई। सेंटनर ने 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना भारतीय पारी की जड़ खोद दी।

बल्लेबाज सेंटनर की गेंदों को समझ ही नहीं पाए

भारतीय टीम ने पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल (30) और शुभमन गिल ने स्कोर को 50 रनों तक पहुंचा दिया था, लेकिन यहां से मिचेल सेंटनर ने पहले गिल को एलबीडब्ल्यू किया और फिर कोहली को अपनी एक बेहतरीन अंदर की तरफ फेंकी गई फुल टॉस गेंद पर बोल्ड कर दिया। सेंटनर ने टीम इंडिया की पहली पारी में शुभमन गिल (30), विराट कोहली (1) के अलावा सरफराज खान (11), रवींद्र जडेजा (38), रविचंद्रन अश्विन (4), आकाश दीप (6) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया। वाशिंगटन सुंदर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

सेंटनर ने टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ा
सेंटनर ने इस पारी में सिर्फ 53 रन देने के साथ 7 विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन से सेंटनर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ तीसरी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले बॉलर बन गए हैं, उन्होंने 12 साल पुराने टिम साउदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वाशिंगटन सुंदर के मैच में अब तक 11 विकेट
दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम (86) की शानदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टम्प तक पांच विकेट खोकर 198 रन बना लिए थे। कीवी टीम के डेवॉन कान्वे (17), विल यंग (23), रचिन रविन्द्र (9) और डेरेल मिचेल (18) सस्ते में आउट हो गए। टॉम ब्लंडेल (30) और ग्लेन फिलिप्स (9) क्रीज पर हैं। वाशिंगटन सुन्दर ने दूसरी पार में भी चार विकेट लेकर इस मैच में अब तक 11 विकेट हासिल कर लिए हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here