वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत का खेल बिगाड़ सकती है बारिश

0
27

बेंगलुरू। क्या बारिश भारत का वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गणित बिगाड़ सकती है? आशंका तो कुछ ऐसी ही लग रही है। कानपुर में बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से अब तक बादल भारतीय टीम के साथ-साथ चल रहे हैं। कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा के बल्लेबाजों ने जो तूफानी अंदाज दिखाकर आखिरी डेढ़ दिन में मैच जीत लिया था, वैसा चमत्कार हर मैच में मुमकिन नहीं है, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में यदि रिजल्ट नहीं आया तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की राह कठिन हो जाएगी।

मौसम विशेषज्ञ जो बता रहे हैं उसके मुताबिक बुधवार को बेंगलुरु में तेज बारिश होगी। यह संकट पहले दिन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टेस्ट के बाकी दिनों में भी बारिश के बेंगलुरू पर मेहरबान रहने की संभावना है। ऐसे में साफ है कि भारत के डब्ल्यूटीसी अभियान में बारिश बड़ी समस्या बनने जा रही है। या यूं भी कह लीजिए कि आस्ट्रेलिया का दौरा उसके लिए काफी कठिन होने जा रहा है।

भारतीय टीम के पीसीटी पर पड़ेगा असर
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पीसीटी फिलहाल 74.240 का है। लेकिन क्या हो अगर बेंगलुरु में होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया जाए तो ऐसे में पीसीटी 70.83 हो जाएगा। इसका सीधा असर भारत के अभियान पर पड़ेगा। दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ न तो वह बेखौफ होकर उतर सकेगा और न एक मैच जीतने से उसको फाइनल में प्रवेश मिल सकेगा।

भारत के न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज के तीनों टेस्ट जीतने पर ही फाइनल में पहुंचने की राह आसान बन सकती है। बेंगलुरू में तेज हवा भी चल रही है, इसलिए दुआ करिए कि बेंगलुरू का मौसम करवट बदले। ताकि मिशन टेस्ट चैम्पियनशिप ट्रॅाफी के फाइनल तक का भारत का सफर कष्टदायक न रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here